उन्हें लगता है मुझे जरूरत नहीं है लेकिन…,'सिकंदर' को बॉलीवुड का सपोर्ट न मिलने पर बोले सलमान खान
- 'सिकंदर' को फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। किसी को फिल्म पसंद आ रही है तो किसी को नहीं। यही नहीं, 'सिकंदर' का ग्राफ भी अब तेजी से नीचे गिर रहा है। इसी बीच अब सलमान कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें भी सपोर्ट की जरूरत है।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस मूवी के रिलीज के बाद से ही भाईजान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान की फिल्म 'सिकंदर' ने ईद के मौके पर यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज दस्तक दी है। फिल्म को फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। किसी को फिल्म पसंद आ रही है तो किसी को नहीं। यही नहीं, 'सिकंदर' का ग्राफ भी अब तेजी से नीचे गिर रहा है। इसी बीच अब सलमान का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें भी सपोर्ट की जरूरत है।
आपकी फिल्मों को सपोर्ट क्यों नहीं मिलता
सलमान खान ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को अपना इंटरव्यू दिया था । ऐसे में अब इसी इंटरव्यू का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इस दौरान होस्ट ने सलमान से कहा कि आपने शाहरुख खान की जवान फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद एक ट्वीट कर लिखा था कि पठान जवान बन गया, जबरदस्त ट्रेलर है, बहुत पसंद आया। वहीं किरण राव की लापता लेडीज फिल्म की भी तारीफ की थी और पूछा था कि मेरे साथ कब काम करोगी? यही नहीं सनी देओल की जाट को भी आप प्रमोट करते देखे। अमूमन हर एक्टर या फिल्म मेकर की फिल्मों के लिए शाउट आउट देते हैं, लेकिन जब आपकी फिल्म रिलीज हुई तब किसी ने भी आपको सपोर्ट नहीं किया, ऐसा क्यों?
उन्हें लगता होगा कि मुझे जरूरत नहीं है
होस्ट के सवाल पर सलमान खान ने कहा, 'उनको ऐसा लगता होगा कि मुझे उनकी जरूरत नहीं है।' हालांकि, उन्होंने तुरंत कहा, 'लेकिन, सबको जरूरत पड़ती है।' इसके तुरंत बाद सलमान ने 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज होने वाली सनी देओल की फिल्म 'जाट' की तारीफ की। यही नहीं सलमान ने मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत मलयालम ब्लॉकबस्टर एल2: एम्पुरान का भी इंटरव्यू में जिक्र किया, जो सिकंदर से ठीक दो दिन पहले स्क्रीन पर आई थी और पहले से ही रिकॉर्ड बना रही है।
चार दिनों में 'सिकंदर' का रहा इतना कलेक्शन
'सिकंदर' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन 26 करोड़ से अपना खाता खोला था। वहीं, दूसरे दिन 29 करोड़, तीसरे दिन 19.5 करोड़ और चौथे दिन 9.75 करोड़ की कमाई की। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'सिकंदर' ने चार दिनों में 84.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।