Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmeesha Patel Claims She And Sunny Deol Ghost Directed Gadar 2 Because Anil Sharma Was Sending Film To Gutter

अमीषा पटेल ने फिर लगाए डायरेक्टर अनिल शर्मा पर आरोप, कहा- गदर 2 को गटर में ले जा रहे थे, मैंने और सनी ने फिर…

अमीषा पटेल ने गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर फिल्म को ठीक से बनाने का आरोप नहीं लगाया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 June 2024 03:07 PM
share Share
Follow Us on

अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 पिछले साल की सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म ने धमाकेदार कमाई की थी। अमीषा के साथ फिल्म में सनी देओल लीड रोल में थे। जब फिल्म रिलीज हुई थी, उस दौरान भी अमीषा ने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर कई आरोप लगाए थे। वहीं अब अमीषा ने एक बार फिर शॉकिंग दावे किए हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि वह और सनी फिल्म के सेमी भूत डायरेक्टर थे। अमीषा का कहना है कि उन्होंने और सनी ने गदर 2 में काफी चीजें ठीक की थीं ताकि वह वैसे बन जाए जैसी बननी चाहिए।

अमीषा-सनी ने किए बदलाव

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए अमीषा ने कहा, 'गदर 2 में मैंने और सनी ने काफी चीजें ठीक की थीं। डायरेक्शन में काफी चीजें ठीक नहीं थीं। हमने कई रीशूट किए और अपने पार्ट पर कई एडिटिंग भी की। उन्होंने बताया कि सनी और उन्हें काफी क्रिएटिव डिस्कम्फर्ट लगे थे। हमारी यह जर्नी आसान नहीं थी। हमने बहुत सारी एडिटिंग और रीशूटिंग की थी।'

फिल्म गटर में चली जाती

अमीषा ने आगे कहा कि एक और छिपा हुआ एजेंडा था जो मिस्टर अनिल शर्मा के पास था। वह गदर बनाने से भटक रहे थे। इसके बाद अमीषा ने अपने बिजनेस पार्टनर कुणाल घूमर को क्रेडिट दिया और कहा कि फिल्म काफी गलत बन रही थी, लेकिन वह फिर सही ट्रैक पर आई। अमीषा ने कहा कि गदर 2 गटर में जाने वाली थी और अगर कुणाल नहीं होते तो फिल्म नहीं बच पाती। कुणाल ने सनी को बताया कि ये चीजें खराब हैं और जब आप एक्शन के लिए जाओ तो इन्हें सही कर देना।

गदर 3 के लिए रखी शर्त

अमीषा से जब गदर 3 को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह अब फिल्म का हिस्सा होंगी या नहीं, लेकिन अगर होंगी तो उनकी कुछ कंडीशन होंगी। वह तभी फिल्म पर लौटेंगी अगर उनके किरदार सकीना और सनी के किरदार तारा को ज्यादा स्क्रीन टाइम दिया जाए। अमीषा ने यह भी कहा कि भले ही गदर 2 को इस नोट पर छोड़ा कि फिल्म में उनके बेटे की शादी होगी, लेकिन वह स्क्रीन पर सास का किरदार नहीं निभाने वाली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें