Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WTC 2025 Updated Points Table After Pakistan vs England 1st Test India on Top

WTC पॉइंट्स टेबल में औंधे मुंह गिरा पाकिस्तान, इंग्लैंड से हारकर हुआ बुरा हाल; भारत नंबर-1

  • WTC 2025 Updated Points Table- इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट जीतकर भले ही ज्यादा फायदा नहीं हुआ हो, मगर पाकिस्तान को इससे बड़ा नुकसान हुआ है। टीम अब सबसे नीचे 9वें नंबर पर है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 Oct 2024 12:39 PM
share Share

WTC 2025 Updated Points Table- इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 47 रनों के अंतर से धूल चटाई। इस जीत से पाकिस्तान को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में ज्यादा फायदा नहीं हुआ है, मगर पाकिस्तान को इससे तगड़ा नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान की यह मौजूदा डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में 8 मैचों में 6ठी हार है, इस हार के बाद टीम सबसे नीचे 9वें पायदान पर खिसक गई है। अब पाकिस्तान से बदतर हालत मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में किसी की नहीं है। पाकिस्तान के खाते में अब महज 16.67 प्रतिशत अंक ही है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान की हुई फजीहत, ब्रूक-रूट के दम पर इंग्लैंड पारी और 47 रन से जीता

वहीं इंग्लैंड के खाते में पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के बाद 45.59 प्रतिशत अंक हो गए हैं, मगर टीम चौथे स्थान पर ही बनी हुई है। इंग्लैंड के ऊपर श्रीलंका है जिनके खाते में 55.56 प्रतिशत अंक है।

वहीं टॉप-2 में भारत के साथ गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया मौजूद है। टीम इंडिया सर्वाधिक 74.24 प्रतिशत अंकों के साथ पहले तो ऑस्ट्रेलिया 62.50 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।

ये भी पढ़ें:PAK दिग्गज वकार यूनुस ने चुनी ऑल टाइम XI, सिर्फ एक भारतीय को दी जगह

डब्ल्यूटीसी 2025 पॉइंट्स टेबल

पोजिशनटीममैच खेलेजीतेहारेड्रॉअंकजीत प्रतिशत
1भारत118219874.24
2ऑस्ट्रेलिया128319062.5
3श्रीलंका95406055.55
4इंग्लैंड179719345.59
5साउथ अफ्रीका62312838.89
6न्यूजीलैंड83503637.5
7बांग्लादेश83503334.38
8वेस्टइंडीज91622018.52
9पाकिस्तान82601616.67

कैसा रहा पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट

ये भी पढ़ें:पूरी दुनिया हंस रही है…बाबर आजम पर बुरी तरह भड़का पूर्व PAK दिग्गज

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद और आगा सलमान के शतकों के दम पर 556 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के तिहरे शतक और जो रूट के दोहरे शतक की मदद से 823 रन बोर्ड पर टांग अपनी पारी घोषित कर दी। पहली पारी के बाद 267 रनों की बढ़त हासिल करने वाली इंग्लैंड की टीम ने मेजबानों को दूसरी पारी में 220 रनों पर ही समेट दिया। इंग्लैंड ने यह मैच पारी और 47 रनों के अंतर से जीता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें