Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Basit Ali lashed out at Babar Azam Says Puri Duniya Hans Rahi Hai Pakistan vs England

पूरी दुनिया हंस रही है…बाबर आजम पर बुरी तरह भड़का पाकिस्तान का यह पूर्व दिग्गज

  • बासित अली ने कहा कि बाबर आजम को 18 पारियां हो गई है अच्छा प्रदर्शन किए हुए। अगर कोई और खिलाड़ी खेल रहा होता, तो वह तीन मैचों के बाद टीम से बाहर हो जाता, जैसे फवाद आलम। यह कड़वा सच है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 Oct 2024 09:44 AM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में बाबर आजम की खराब फॉर्म देख बासित अली का सब्र का बांध टूट गया है। उन्होंने बाबर आजम को अब आराम लेने की सलाह दी है। बाबर आजम को टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक लगाए 18 पारियां हो गई है, आखिरी बार उन्होंने दिसंबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था, उसके बाद वह 50 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट में जब उनकी टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वह पहली पारी में 71 गेंदों पर 30 रन और दूसरी पारी में 15 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़ें:PAK दिग्गज वकार यूनुस ने चुनी ऑल टाइम XI, सिर्फ एक भारतीय को दी जगह

बाबर आजम के इस प्रदर्शन को देखते हुए बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “बाबर को आराम की जरूरत है। बाबर को कहना चाहिए कि मुझे आराम की जरूरत है। 18 पारियां हो गई है उसे अच्छा प्रदर्शन किए हुए। अगर कोई और खिलाड़ी खेल रहा होता, तो वह तीन मैचों के बाद टीम से बाहर हो जाता, जैसे फवाद आलम। यह कड़वा सच है। बाबर को अपना रुख कम करना चाहिए। अब यह बहुत हो गया है। पूरी दुनिया हंस रही है। क्या ऐसे खेलना चाहिए?”

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 556 रन बनाए थे, मगर इसके जवाब में इंग्लिश टीम ने 823 रन बनाकर मेजबानों को बैकफुट पर धकेल दिया। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक जड़ा, वहीं जो रूट दोहरा शतक जड़ने में कामयाब रहे।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना चुका है और वह अभी भी इंग्लैंड से 115 रन पीछे है। इंग्लैंड को जीत के लिए मात्र तीन विकेट की दरकार है क्योंकि अबरार अहमद को बुखार के चलते अस्पताल ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें:केएल राहुल नहीं! रोहित शर्मा हुए बाहर तो ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान

बासित अली ने इसी के साथ पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को पारी का आगाज करने की सलाह दी है, उनका कहना है कि वह ओपनर हैं तो ओपनिंग ही करें।

उन्होंने कहा, “मैं कहता रहा हूं कि शान सलामी बल्लेबाज हैं, उन्हें पारी की शुरुआत करनी चाहिए। लेकिन वह तीसरे नंबर पर खेले। अब क्या होगा? आप किसे बाहर करेंगे? उन्हें अपने नंबर पर खेलना चाहिए। उन्हें कप्तानी भी नहीं आती। इस क्रिकेट टीम को क्या हो गया है? यह शर्मनाक है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें