Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsMahendra Rajvanshi Arrested in Assault and Attempted Murder Case in Obra
हत्या का प्रयास मामले का अभियुक्त गिरफ्तार
ओबरा में खुदवां थाना पुलिस ने रामनगर गांव से महेंद्र राजवंशी को गिरफ्तार किया है। वह मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में नामजद है। हाल ही में दो पक्षों के बीच विवाद के चलते हुई मारपीट में 12 लोगों...
Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 17 May 2025 10:11 PM

ओबरा, संवाद सूत्र। खुदवां थाना पुलिस ने रामनगर गांव से महेंद्र राजवंशी को गिरफ्तार किया है। वह मारपीट और हत्या के प्रयास मामले का नामजद है। अभियुक्त थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले दो पक्षों के बीच किसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें लाठी-डंडों और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें कुल 12 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। उन्होंने बताया कि महेंद्र को जेल भेज दिया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।