कबड्डी में भूमिहारा के वेदान्त का केवि टीम में चयन
बनियापुर के वेदान्त प्रताप सिंह ने कबड्डी में सफलता प्राप्त की है। 54वीं के.वी. क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में उनका चयन के.वी. बिहार राष्ट्रीय टीम के लिए हुआ है। यह पहली बार है जब के.वी. मुजफ्फरपुर...

बनियापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखण्ड के भूमिहारा का लाल वेदान्त प्रताप सिंह ने कबड्डी खेल के क्षेत्र में शानदार सफलता अर्जित की है। 54 वीं के.वी. क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता, बिहार का आयोजन बीते 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दानापुर कैंट में किया गया था। इस प्रतियोगिता में कबड्डी मैच का भी आयोजन हुआ जिसमें छपरा के भूमिहारा के वेदांत प्रताप सिंह व मुजफ्फरपुर के मुसेहरी गांव निवासी आनंद राज का चयन के.वि बिहार राष्ट्रीय टीम के लिए हुआ है। यह पहला मौका है जब के.वी मुजफ्फरपुर की टीम सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंची और 54 वें वर्ष में रजत पदक जीतने में सफल रही।
साथ ही वेदांत प्रताप सिंह और आनंद राज के.वि. मुजफ्फरपुर से पहले ऐसे कबड्डी खिलाड़ी हैं जिन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए चयनित किया गया है। इस सफलता के बाद टीम को एक महीने का कैंप दिया जाएगा और टीम को बेंगलुरु ले जाया जायेगा। इस सफलता पर भूमिहारा के पकड़ी टोला में जश्न का माहौल है। वेदान्त के पिता चंद्रप्रताप सिंह उर्फ जुगनू सिंह एएसआई हैं। पुत्र की इस सफलता पर पिता काफी खुश थे। बनियापुर विधानसभा के बीएलओ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पूरा मशरक, एक संवाददाता। मशरक प्रखंड के सभागार भवन में विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि सभी बीएलओ को इस प्रशिक्षण में कुछ नई जानकारी मास्टर ट्रेनर के द्वारा दी गई है। उसके अनुसार आप सभी अपने कार्यों को सुचारु रूप से करें। बीएलओ को बताया गया कि इस वार चुनाव आयोग बहुत ही गंभीर होकर कार्य करने को तैयार है। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जीपीएस मनोज तिवारी, मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार, अरुण कुमार पाठक, चन्दन कुमार सिंह, मोहम्मद एहसानुल्लाह, ज्ञानचंद यादव समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।