Sonepur Municipality Upgraded to Municipal Council for Development Plans सोनपुर आयोजना क्षेत्र का हिस्सा बने दिघवारा, दरियापुर व परसा, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSonepur Municipality Upgraded to Municipal Council for Development Plans

सोनपुर आयोजना क्षेत्र का हिस्सा बने दिघवारा, दरियापुर व परसा

सोनपुर आयोजना क्षेत्र का हिस्सा बने दिघवारा, दरियापुर व परसा योजित बैठक में सोनपुर आयोजना क्षेत्र के विस्तार को मिली स्वीकृति नगर पंचायत सोनपुर को उत्क्रमित करते हुए नगर परिषद का दर्जा वैशाली में भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 17 May 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
सोनपुर आयोजना क्षेत्र का हिस्सा बने दिघवारा, दरियापुर व परसा

छपरा, नगर प्रतिनिधि। सोनपुर आयोजना क्षेत्र का दिघवारा, दरियापुर व परसा अब हिस्सा होंगे। 600 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल के फैलाव में गड़खा प्रखंड की चार पंचायतें शामिल की गयीं हैं। नगर पंचायत सोनपुर को उत्क्रमित करते हुए नगर परिषद का दर्जा भी दिया जा चुका है। धार्मिक, पौराणिक व ऐतिहासिक रूप से समृद्ध सोनपुर के विकास के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन के स्तर पर विशेष योजना बनी है। समय-समय पर इसके लिए समुचित राशि का भी आवंटन सरकार के स्तर पर होता रहा है। राजधानी पटना से समीप होने को लेकर सोनपुर के चतुर्दिक के विकास के लिए मास्टर प्लान भी बनाया गया है।

इसी कड़ी में पिछले दिनों कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार की बैठक आहूत की गई थी। प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया था। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में जिला पदाधिकारी के प्रस्ताव पर मुहर भी लग गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विस्तारित रूप में सोनपुर आयोजना क्षेत्र का 600 वर्ग किलोमीटर में फैलाव होगा, जो पहले लगभग 256 वर्ग किलोमीटर था। विस्तारित सोनपुर आयोजना क्षेत्र के अंतर्गत सम्पूर्ण सोनपुर, दिघवारा, दरियापुर व परसा प्रखंड और गड़खा प्रखंड की चार पंचायत शामिल किये गए हैं। फरवरी 2025 में आहूत प्राधिकार की बैठक में सोनपुर आयोजना क्षेत्र के जीआईएस आधारित मास्टर प्लान के इनसेप्शन रिपोर्ट को स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसी बैठक में सोनपुर आयोजना क्षेत्र के विस्तार के लिये मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार को नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया था। भेजे गये प्रस्ताव के आलोक में सोनपुर आयोजना क्षेत्र के विस्तार को स्वीकृति मिल गई है। 20 वर्षों के विकास कार्य की रूपरेखा तैयार जीआईएस आधारित मास्टर प्लान बनाने वाली कंपनी क्रिएटिव सर्कल, नागपुर के स्तर पर सोनपुर आयोजना क्षेत्र के आगामी 20 वर्षों के विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई है। मास्टर प्लान में बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके अलावा शिक्षा ,स्वास्थ्य, यातायात और ड्रेनेज सिस्टम को भी मास्टर प्लान में अहम स्थान मिला है। मास्टर प्लान का ड्राफ्ट तैयार करने के लिये टाइम लाइन का निर्धारण किया गया। 25 जून तक ड्राफ्ट प्लान तैयार करने को कहा गया है। इससे पूर्व 10 मई तक विभिन्न संबंधित विभागों से वांछित डेटा का संग्रहण करने को कहा गया। 25 जून तक ड्राफ्ट प्लान तैयार करने तथा 10 जुलाई तक फाइनल ड्राफ्ट बनाने को कहा गया। फाइनल ड्राफ्ट को 10 जुलाई तक प्रकाशित कर इस पर आगामी 20 दिनों के अंतर्गत दावा-आपत्ति प्राप्त किया जायेगा। प्राप्त दावा-आपत्तियों के विधिवत निष्पादन के बाद मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने के लिये अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। औद्योगिक विकास के लिए 250 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का निर्णय सोनपुर के औद्योगिक विकास के लिए पूर्व में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि 250 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा। औद्योगिक विकास होने से इस क्षेत्र के लोगों का जीवन स्तर भी ऊंचा होगा और बेरोजगारी से भी उन्हें मुक्ति मिलेगी। इसके अलावाकेंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने भी स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत सोनपुर मेला क्षेत्र में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास के लिये 2428.99 लाख रुपये की स्वीकृति दी थी। नगर पंचायत सोनपुर को नगर परिषद का दर्जा कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में नगर पंचायत सोनपुर को नगर परिषद का दर्जा दिया गया है। नगर परिषद का दर्जा मिलने के बाद सोनपुर के विकास के लिए राज्य सरकार के स्तर पर अब समुचित राशि उपलब्ध होगी। राशि मिलने पर विकास कार्यों में भी तेजी आने की बात कही जा रही है ।मालूम हो कि नगर पंचायत सोनपुर को उत्क्रमित कर नगर परिषद का दर्जा देने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों ने भी जिला पदाधिकारी से लेकर राज्य सरकार से गुहार लगाई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने सकारात्मक पहल करते हुए सोनपुर नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा दिया है। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।