Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WTC 2025 Final Scenario How Team India Will Qualify Equations Changed After IND vs AUS Gabba Test Draw

WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? अब एक और हार नहीं होगी बर्दाश्त

  • टीम इंडिया के पास ये आखिरी सीरीज है, फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारत को जितने अंक बटोरने हैं वो इसी सीरीज में बटोरने हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास श्रीलंका के खिलाफ सीरीज भी बची है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Dec 2024 08:36 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का समीकरम गड़बड़ा गया है। एक तरफ साउथ अफ्रीका की टीम है जो डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से मात्र एक जीत दूर है, वहीं दूसरी ओर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हैं जो दूसरे पायदान के लिए एक दूसरे से ही लड़ रही है। गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को ज्यादा बड़ा धक्का लगा है। दरअसल, टीम इंडिया के पास ये आखिरी सीरीज है, फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारत को जितने अंक बटोरने हैं वो इसी सीरीज में बटोरने हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास श्रीलंका के खिलाफ सीरीज भी बची है। ऐसे में उनके पास बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के बाद भी फाइनल में जगह बनाने का मौका होगा।

ये भी पढ़ें:संजू सैमसन ने कर दी बड़ी गलती, कप्तानी के साथ-साथ धोना पड़ा स्क्वॉड से हाथ

आइए एक नजर डालते हैं, गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत कैसे डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकता है।

3-1: टीम इंडिया अगर अगले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज को अपने नाम करती है तो वह किसी की भी मदद के बिना फाइनल में जगह बना लेगी। इस स्कोरलाइन के बाद भारत का जीत का प्रतिशत 60.53 हो जाएगा। इसके बाद अगर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को सीरीज 2-0 से भी हराता है तो उनके खाते में 57.02 प्रतिशत अंक ही होंगे।

2:1: अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे दो में से टीम इंडिया एक मैच जीतती है और एक मैच ड्रॉ रहता है तो उनके खाते में 57.02 प्रतिशत अंक होंगे, जिसे ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका पर 2-0 की जीत के साथ पार कर सकता है। श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के बाद ऑस्ट्रेलिया 58.77 के जीत के प्रतिशत के साथ भारत को पछाड़ देगा। ऐसे में भारत को दुआ करनी होगी कि श्रीलंका कम से कम एक मैच ड्रॉ कराए या फिर साउथ अफ्रीका पाकिस्तान से कम से कम 0-1 से हारे।

2-2: बचे दो में से एक मैच इंडिया और एक ऑस्ट्रेलिया जीतता है, तो भारत के पास 55.26 प्रतिशत अंक होंगे। इस मामले में, भारत को WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए, ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका से कम से कम 1-0 के अंतर से हारना होगा, या दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान से 2-0 से हारना होगा।

ये भी पढ़ें:BGT 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, टॉप-5 में 2 भारतीय

1-1: अगर सीरीज के अगले दो मुकाबले भी ड्रॉ रहते हैं तो भारत अपना यह चक्र 53.51 प्रतिशत अंकों के साथ समाप्त करेगा। ऐसे में भारत को WTC फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए दुआ करनी होगी कि पाकिस्तान साउथ अफ्रीका को दोनों मैच हराए या श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराए या दोनों मैच ड्रॉ रहे। अगर ऑस्ट्रेलिया वर्सेस श्रीलंका 0-0 पर खत्म होती है तो भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खाते में समान 53.51 प्रतिशत अंक होंगे। लेकिन इस चक्र में अधिक सीरीज जीतने (ऑस्ट्रेलिया के दो की तुलना में तीन) के कारण भारत आगे रहेगा। हालांकि, अगर श्रीलंका 2-0 से जीतता है, तो वे भारत से आगे निकल जाएंगे और फाइनल में जगह पक्की कर लेंगे।

1-2: अगर भारत सीरीज हार जाता है, तो उनके खाते में 51.75 प्रतिशत अंक रह जाएंगे, जिससे वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा। ऐसी स्थिति में, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका अपने सभी बचे हुए टेस्ट हारने पर भी भारत से आगे रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें