BGT 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, टॉप-5 में 2 भारतीय; नंबर-1 पर इनका राज
- जसप्रीत बुमराह ने अभी तक खेले 3 मैचों में मात्र 10.90 की औसत के साथ सर्वाधिक 21 विकेट चटकाए हैं। जी हां, बुमराह के अलावा अभी तक कोई सीरीज में 20 विकेट का आंकड़ा नहीं छू पाया है।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के 5 में से तीन मैच खेले जा चुके हैं। पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर शानदार आगाज किया था, हालांकि एडिलेड में खेले गए दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी कर सीरीज में बराबरी की। तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया था, जो बारिश के चलते ड्रॉ रहा। तीन मैच के बाद यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। अब सीरीज के बचे दो मुकाबले मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने हैं। फैंस की नजरें इस बड़ी सीरीज में खिलाड़ियों को प्रदर्शन पर है। तो आइए आज हम आपको बताते हैं BGT 2024 में आभी तक सबसे ज्यादा विकेट किसने चटकाए हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की टॉप-5 लिस्ट में दो भारतीय और तीन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं।
इसमें कोई शतक नहीं कि दो भारतीयों में एक नाम जसप्रीत बुमराह का हो। बुमराह अकेले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लड़ाई लड़ते नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि बुमराह का प्रदर्शन इस सीरीज में मेजबान देश के गेंदबाजों से भी बहुत बेहतर रहा है।
बुमराह ने अभी तक खेले 3 मैचों में मात्र 10.90 की औसत के साथ सर्वाधिक 21 विकेट चटकाए हैं। जी हां, बुमराह के अलावा अभी तक कोई सीरीज में 20 विकेट का आंकड़ा नहीं छू पाया है।
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क 14 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं। बुमराह और स्टार्क के बीच 7 विकेट का अंतर है। स्टार्क ने यह 14 विकेट 22.86 की औसत से चटकाए हैं। स्टार्क की औसत देखकर पता चलता है कि बुमराह किस लेवर की गेंदबाजी कर रहे हैं।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस हैं तो चौथे और पांचवे नंबर पर क्रमश: मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड। सिराज का टॉप-5 में होना बड़ी बात है। उनका अभी तक सीरीज में वो इंपैक्ट नहीं दिखा जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी, मगर वह फिर भी सीरीज में अभी तक 23.92 की औसत के साथ 13 विकेट चटका चुके हैं, जो ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस (24.00) से बेहतर है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह- 21
मिचेल स्टार्क- 14
पैट कमिंस- 14
मोहम्मद सिराज- 13
जोश हेजलवुड- 6
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।