Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli Rohit Sharma and R Ashwin refused to play Duleep Trophy cited lack of motivation Reports

विराट कोहली, रोहित शर्मा और अश्विन ने ठुकरा दिया था दलीप ट्रॉफी खेलने का ऑफर, बनाया था ये बहाना!

  • विराट कोहली, रोहित शर्मा और अश्विन ने दलीप ट्रॉफी खेलने का ऑफर ठुकरा दिया था। उन्होंने बहाना बनाया था कि ये एक्साइटिंग नहीं है। इसमें मोटिवेशन की कमी है। जडेजा को बाद में टूर्नामेंट से रिलीज कर दिया था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Nov 2024 07:03 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के तीन धुरंधर इस समय मुश्किल में फंस चुके हैं, जिनमें एक नाम कप्तान रोहित शर्मा का है, दूसरा नाम पूर्व कप्तान विराट कोहली का है और तीसरा नाम दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का है। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले पांच मैचों में अच्छा नहीं रहा है। घर पर टीम दो मैच जीती है और तीन मैच हारी है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इन खिलाड़ियों को होम सीजन से पहले दलीप ट्रॉफी में भाग लेना चाहिए था। हालांकि, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टीम इंडिया की चीफ सिलेक्टर अजीत अगारकर के अनुरोध को इन दिग्गजों ने अस्वीकार कर दिया था और कहा था कि दलीप ट्रॉफी खेलने से कोई फायदा नहीं होगा।

अजीत अगारकर की अध्यक्षा वाली सिलेक्शन कमिटी चाहती थी कि रोहित, विराट और अश्विन समेत कई सीनियर खिलाड़ी मैच प्रैक्टिस हासिल करने के लिए दलीप ट्रॉफी खेलें, लेकिन इन दिग्गजों ने ये कहकर उनके अनुरोध को ठुकरा दिया था कि इसमें मोटिवेशन की कमी है। यहां तक कि सभी खिलाड़ी करीब एक महीने तक ब्रेक पर थे। ज्यादातर एक्सपर्ट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के पीछे मैच अभ्यास की कमी और खराब शॉट चयन को कारण बताया।

ये भी पढ़ें:'पिछले तीन सप्ताह में जो कुछ हुआ है, उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं'

कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अपने करियर का सबसे खराब प्रदर्शन किया, जहां भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज में पहली बार व्हाइटवॉश (न्यूनतम तीन मैच) झेलना पड़ा। इससे पहले से ही पूर्व क्रिकेटर दलीप ट्रॉफी में भारतीय टीम के सीनियर प्लेयर्स की गैर-भागीदारी के पीछे के तर्क पर सवाल उठाते रहे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो चयनकर्ताओं ने सभी शीर्ष खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी में भाग लेने की योजना बनाई थी, जो 5 से 22 सितंबर के बीच बेंगलुरु और अनंतपुर में आयोजित की गई थी, ताकि उन्हें मैच प्रैक्टिस मिले। हालांकि, कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ी शुरू में सहमत हुए, लेकिन उन्होंने "प्रेरणा की कमी" का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह के फैसले के बाद चयनकर्ताओं ने रविंद्र जडेजा को भी रिलीज करने का फैसला किया था, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में भाग लेने के लिए सहमति व्यक्त की थी। वहीं, शुभमन गिल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर उन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल थे, जो घरेलू टूर्नामेंट का हिस्सा थे।

सुनील गावस्कर पहले ही बोल चुके हैं, "उन्हें निश्चित रूप से कुछ प्रैक्टिस करनी चाहिए थी। यह एक लंबा ब्रेक था। मुझे पता है कि हमने बांग्लादेश को हराया था और इसलिए, ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत आसान होगी, लेकिन, जाहिर है, न्यूजीलैंड के पास बेहतर आक्रमण था, जिसमें भारत और आईपीएल में खेलने वाले क्रिकेटर शामिल थे, जिन्हें भारतीय पिचों के बारे में जानकारी थी।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें