Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Video Suryakumar Yadav interviews Tilak Varma and Sanju Samson Congratulate Rohit Sharma On Becoming Father Of A Son

VIDEO: ये राज हमारे साथ चला जाएगा...सूर्या ने लिए तिलक और सैमसन के मजे, रोहित को मिली बेटे की फनी बधाई

  • सूर्यकुमार यादव ने इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका सीरीज समाप्त होने के बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन का दिलचस्प इंटरव्यू लिया। तीनों ने साथ ही रोहित शर्मा को बेटे के जन्म की बधाई दी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 02:16 PM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चार मैचों की टी20 सीरीज शुक्रवार को समाप्त हो गई। भारत ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया। तिलक वर्मा (नाबाद 120) और संजू सैमसन (नाबाद 102) के शतक के दम पर भारत ने भारत ने चौथे मैच में 283/1 का स्कोर बनाया। साउथ अफ्रीका को 135 रनों से करारी शिकस्त मिली। तिलक प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर द सीरीज चुने गए। उन्होंने तीसरे टी20 में भी शतक मारा था। वहीं, संजू ने पहले मैच में सेंचुरी लगाई थी। जोहानसबर्ग में चौथे टी20 के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक और सैमसन का दिलचस्प इंटरव्यू लिया।

'दो अनमोल रत्न के साथ करेंगे बात'

सूर्या ने दोनों खिलाड़ियों के मजे लिए, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शनिवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में सूर्या ने कहा, ''आज हम बात करने वाले हैं, मेरे दो अनमोल रत्न के साथ। संजू इस दौरे के बारे में कुछ बताओ।'' विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा, ''यह अविश्वसनीय था।'' कप्तान ने तिलक से पूछा तीन दिन के अंदर दो सेंचुरी लगाने पर क्या कहेंगे? जवाब में तिलक ने कहा, ''क्या बोलूं, फिलहाल कुछ नहीं समझ नहीं आ रहा। अंदर बहुत इमोशन है।'' इसके बाद, सूर्या ने दो खिलाड़ियों से जर्सी नंबर पर सवाल किया।

'राज हम तीनों के साथ चला जाएगा'

उन्होंने कहा, ''संजू का जर्सी नंबर 9 है। तिलक का 72 है। इसके पीछे राज क्या है? कुछ तो बताओ।'' संजू कहते हैं, ''कुछ तो अभी राज बनने लगा है।'' संजू के इतना कहते ही सूर्यकुमार बोलते हैं, ''ये राज भी हम तीनों के साथ चला जाएगा। इसके बारे में कुछ बोलना नहीं है।'' सूर्या ने इसके अलावा तिलक से उनके लंबे बालों का राज पूछा। उन्होंने कहा, ''लोग तुझे अल्लू अर्जुन बोल रहे हैं?'' तिलक ने कहा, ''लंबे बाल मुझे अच्छे लगते हैं। हेलमेट से जो बाल बाहर निकलने का फील होता है, बस वो फील चाहिए था मुझे।''

रोहित को मिली बेटे की फनी बधाई

भारत की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है। सूर्या, तिलक और संजू ने रोहित को बेटे के जन्म की बधाई दी है। वहीं, तिलक ने फनी अंदाज में बधाई दी। उन्होंने कहा, ''रोहित आपके लिए बहुत खुश हूं। यह मोमेंट का इंतजार कर रहे थे। अगर एकाध दिन लेट होते तो मैं पहुंच जाता।'' तिलक के इतना कहते ही सूर्या बोलते हैं, ''लड़के रुलाएगा क्या?'' फिर तीनों खिलाड़ियों की हंसी छूट जाती है। संजू ने कहा, ''रोहित और उनके परिवार के लिए बहुत खुश हूं।''

बता दें कि रोहित शर्मा की पत्नी ने मुंबई के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। रोहित बेटे के जन्म के कारण भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे। इस दंपति की एक बेटी समायरा है, जिसका जन्म 2018 में हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी। रोहित के पहले टेस्ट मैच में खेलने की संभावना बढ़ गई है। पहला टेस्ट शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। यह स्पष्ट नहीं है कि जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर भी रोहित कुछ अभ्यास सत्र के बाद ही मैच में खेलेंगे या नहीं। अभी किसी भी तरह की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें