Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Tilak Varma Wins IND vs SA Impact Fielder of the Series Captain Suryakumar Yadav betrayed Sanju Samson in Dressing Room

VIDEO: भरी महफिल में सैमसन को कैप्टन सूर्या ने दिया 'धोखा', भारी पड़ा तिलक वर्मा का ‘इम्पैक्ट’

  • तिलक वर्मा ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता। वहीं, विजेता के नाम का ऐलान करने से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन को 'धोखा' दिया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 04:54 PM
share Share
Follow Us on

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में चार मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से जीत दर्ज की। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सीरीज में गर्दा काटा। उन्होंने ना सिर्फ दो प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते बल्कि प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए। तिलक ने कुल 280 रन बनाए। उन्होंने तीसरे टी20 में नाबाद 107 और चौथे मैच में नाबाद 120 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली। 22 वर्षीय तिलक ने कमाल की फील्डिंग के जरिए भी दिल जीता। उन्हें इसके लिए भारतीय ड्रेसिंग रूम में इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गाया। वहीं, इम्पैक्ट फील्डर विजेता के नाम का ऐलान करने से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन को 'धोखा' दिया।

दरअसल, सूर्या ने सैसमन के साथ मजाक किया। ड्रेसिंग रूम का दिलचस्प वीडियो बीसीसीआई ने शनिवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में कार्यवाहक फील्डिग कोच शुभदीप घोष ने कहा, ''इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज के लिए तीन दावेदार- तिलक, सैमसन और सूर्या हैं।'' इसके बाद, कोच ने कहा, ''मैं सूर्या से गुजारिश करूंगा कि वह अपने पास रखे तौलिया को हटाएं और पर्ची पर लिखे विजेता का नाम बताएं।'' सूर्या नाम पढ़ने के बाद सीधे सैमसन की ओर जाते हैं, जिससे लगता है कि वह विनर हैं। सूर्या जब सैमसन से हाथ मिला रहे होते हैं तो बोलते हैं, ''शाबाश, तिलक वर्मा।'' इतना सुनते ही सैमसन समेत पूरा ड्रेसिंग रूम हंसने लगता है।'' बता दें कि विकेटकीपर सैसमन ने पहले (108) और चौथे मैच (नाबाद 109) में सेंचुरी मारी।

तिलक को कार्यवाहक हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण ने इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज मेडल पहनाया। तिलक ने अवॉर्ड जीतने के बाद रिंकू सिंह का मशहूर डायलॉग 'गॉड्स प्लान' दोहराया। चौथे टी20 में शानदार फील्डिंग के लिए स्पिनर रवि बिश्नोई को बेस्ट फील्डर मेडल दिया गया। उन्होंने जोहानसबर्ग में अर्शदीप सिंह द्वारा डाले गए तीसरे ओवर में कप्तान एडेन मार्कराम (8) का बेहतरीन कैच लपका। भारत ने आखिरी मुकाबले में तिलक और सैमसन की दमदार शतकीय पारियों की बदौलत 283/1 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 18.2 ओवर में 148 रन पर सिमट गई। भारत ने 135 रनों से विजयी परचम फहराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें