जल्द ही सात फेरे लेंग रिंकू सिंह, सपा सांसद प्रिया सरोज से चल रही है शादी की बात
- टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने सांसद प्रिया सरोज से सगाई की। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेटर रिंकू और प्रिया जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह बहुत जल्दी समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों की सगाई भी हो चुकी है, लेकिन पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि शादी और सगाई की डेट अभी फाइनल नहीं हुई है। रिंकू ने पिछले कुछ सालों में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है और टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं।
रिंकू ने कई मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई है और टी20 टीम के नियमित सदस्य बने हुए हैं। प्रिया सरोज पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में मछलीशहर से जीतकर महज 25 साल 7 महीने की उम्र में सांसद बनी हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ चुकी सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील रही हैं।
दोनों की सगाई की पुष्टि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ट्रेनिंग शिविर में भाग ले रहे रिंकू के कुछ साथियों ने नाम न छापने की शर्त पर की है मगर परिवार के लोग खंडन कर रहे हैं। प्रिया के पिता और सपा विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि रिंकू सिंह से उनकी बेटी की शादी की बातचीत चल रही है मगर अभी सगाई नहीं हुई है।
रिंकू ने भारत के लिए आखिरी मैच नवंबर 2024 में खेला था। वह जल्द ही भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। रिंकू ने 2 वनडे में 55 और 30 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 507 रन बनाए हैं।
प्रिया सरोज की गिनती देश के युवा सांसदों में की जाती है। मछलीशहर में उन्होंने भाजपा नेता बीपी सरोज को 2024 के लोकसभा चुनाव में शिकस्त दी थी। प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी सैदपुर से दो बार और मछलीशहर लोकसभा सीट से एक बार सांसद रहे हैं। वो साल 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीते थे। इसके बाद उनकी बेटी प्रिया सरोज ने मछलीशहर का प्रतिनिधित्व किया और देश की दूसरी सबसे युवा सांसदों में से एक हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।