सफेंद गेंद से रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस सेशन में दिखाए तेवर, बैट की आवाज से गूंजा स्टेडियम
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या शुक्रवार को मुंबई में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। रोहित ने काफी देर तक बैटिंग की, जबकि हार्दिक गेंदबाजी करते दिखे।
भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने हाल ही में मुंबई रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस की थी। शुक्रवार को रोहित शर्मा स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ प्रैक्टिस करते हुए नजर आए।
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सफेद गेंद की सीरीज से पहले ट्रेनिंग ले रहे। हार्दिक शनिवार को कोलकाता में होने वाले तीन दिवसीय ट्रेनिंग में हिस्सा लेंगे, जबकि रोहित मुंबई में ही रहेंगे। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान नहीं किया। रविवार तक स्क्वॉड का ऐलान हो सकता है, जिसके कारण रोहित मीटिंग में बिजी रहने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं, जबकि हार्दिक भी मैदान पर नजर आ रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने भी शुक्रवार को प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह चारों तरफ शॉट खेलते हुए दिख रहे हैं। रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कैप्टेंसी करते हुए दिखेंगे, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी उनके कैप्टेंसी करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद रोहित काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं और अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहे हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम 18 जनवरी को कोलकाता में इकट्ठा होगी और ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सीरीज का पहला मैच खेलने से पहले 3 दिनों तक अभ्यास करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।