Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़World Cup 2023 This was for our brothers and sisters in Gaza Mohammad Rizwan tweeted PAK vs SL

PAK vs SL World Cup 2023: वर्ल्ड कप पहुंची हमास और इजरायल की जंग, पाक क्रिकेटर ने फिलिस्तीन के नाम किया शतक

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की। वर्ल्ड कप 2023 में यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत थी। मोहम्मद रिजवान ने विनिंग शतक किसे डेडिकेट किया?

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 11 Oct 2023 02:41 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने जो पारी खेली, उसे सालों तक याद किया जाएगा। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया और रिजवान ने पाकिस्तान की ओर से वनडे इंटरनेशनल में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेली। रिजवान 131 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। 345 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक समय पाकिस्तान ने 40 रनों से पहले ही इमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम का विकेट गंवा दिया था। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के साथ मिलकर रिजवान ने पाकिस्तान को ना सिर्फ मुश्किल से निकाला, बल्कि टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से लौटे। इस मैच के बाद रिजवान ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसको लेकर उनकी तारीफ भी हो रही है और आलोचना भी हो रही है। इजराइल ने हमास को सबक सिखाने के लिए गाजा पट्टी पर अटैक किया।

रिजवान ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'यह गाजा के हमारे भाई-बहनों के लिए था। खुश हूं कि टीम की जीत में योगदान दे पाया, जीत का श्रेय पूरी टीम को खासकर अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को जिन्होंने जीत को और आसान बनाया। हैदराबाद के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया, उन्होंने मेहमाननवाजी में कोई कमी नहीं छोड़ी और हमें सपोर्ट किया।' 

ये भी पढ़ें:IND vs PAK World Cup 2023: श्रीलंका को पीट पाकिस्तान ने तोड़ा भारत का बड़ा वर्ल्ड कप रिकॉर्ड, क्या 14 अक्टूबर को रख पाएगा कायम?

पाकिस्तान को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अब अपना अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेलना है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम हैदराबाद में ही अभी तक रुकी थी। उसके दोनों प्रैक्टिस मैच और फिर दोनों ग्रुप मैच इसी मैदान पर हुए। पाकिस्तान आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के प्वॉइंट्स टेबल में दो जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। पाकिस्तान को बचे हुए ग्रुप मैच अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में खेलने हैं। अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है, उसका वह मैच कोलकाता में होगा, जबकि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद में ही खेला जाना है।

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: पांच शतक देखे, लेकिन रिजवान के ड्रामे के नाम रहा दिन... वसीम जाफर के ट्वीट ने लगाई आग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें