Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़sri lankas non-openers have left India behind in terms of scoring centuries in the world cup

World Cup 2023: वर्ल्ड कप में इस मामले में नंबर वन बनी श्रीलंकाई टीम, भारत का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

श्रीलंका की टीम ने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे हैं मुकाबले में शानदार रिकार्ड कायम कर लिया है। बता दें कि श्रीलंका के नॉन ओपनर्स ने शतक लगाने के मामले में भारत को पीछे छोड़ दिया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Oct 2023 07:33 PM
share Share
Follow Us on

World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को खेले जा रहे मैच में श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने ताबड़तोड़ 122 रनों की तूफानी पारी खेली। कुसल मेंडिस की इस पारी के बाद श्रीलंका ने वर्ल्ड कप में नया रिकॉर्ड बना लिया है। वर्ल्ड कप के इतिहास में श्रीलंका पहली ऐसी टीम बन गई है जिसके नॉन ओपनर्स ने अपनी टीम के लिए 15 शतक लगाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के पास था। भारतीय टीम के नॉन ओपनर्स ने वर्ल्ड कप के दौरान 14 शतक जमाए हैं।

लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी शामिल
बता दें कि इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों का भी नाम है। ऑस्ट्रेलिया के नॉन-उपनर्स ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 10 शतक लगाए हैं। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के नॉन ऑपनर्स ने अपनी टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 शतक लगाए हैं। 

मेंडिस ने बनाया तूफानी शतक
बता दें कि मंगलवार को खेले जा रहे हैं मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने 345 रन का लक्ष्य रखा है श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक रन कुसल मेंडिस ने बनाए। मेंडिस में 77 गेंद में 14 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 122 रन बनाए। इसके अलावा, श्रीलंका की ओर से सदीरा समरविक्रमा ने 89 गेंद में 108 रन बनाए। अपनी शतकीय पारी के दौरान समरविक्रमा ने 11 चौके और दो छक्के मारे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें