Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bad news about Jasprit Bumrah return may be out of the entire Border-Gavaskar series

जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर आई बुरी खबर, पूरी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से हो सकते हैं बाहर

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की क्रिकेट के मैदान पर वापसी कब होगी? इस सवाल का सही-सही जवाब तो अभी कप्तान रोहित शर्मा के पास भी नहीं है, लेकिन उनकी वापसी को लेकर एक बुरी खबर आ रही है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 26 Jan 2023 12:23 PM
share Share
Follow Us on

सितंबर 2022 के बाद से जसप्रीत बुमराह ने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। पिछले करीब डेढ़ सालों में बुमराह लगातार चोटों से परेशान रहे हैं। इंजरी के चलते बुमराह एशिया कप 2022, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में हिस्सा नहीं ले पाए थे। माना जा रहा था कि बुमराह अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में बुमराह को नहीं चुना गया और अब खबर आ रही है कि वह आखिरी दो टेस्ट मैच भी नहीं ही खेल पाएंगे।

माना जा रहा है कि बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 से पहले वापसी नहीं कर पाएंगे। बीसीसीआई अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स पर कहा, 'ऐसा होना मुश्किल है कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए 100 फीसदी फिट हो पाए। एक बात लेकिन तय है कि कोई भी सीरीज हो, हम उसकी इंजरी से वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं करेंगे। बैक इंजरी से उबरने में समय लगता है। रिहैब में काफी समय लग जाता है।'

बीसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा, 'अभी जो स्थिति है, वह सिलेक्शन के लिए अनफिट है, और उसकी वापसी में कितना समय लगेगा, यह बता पाना मुश्किल है। इसमें अभी एक महीना या उससे ज्यादा समय भी लग सकता है।' बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुना गया। उनको श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन कमर में अकड़न की शिकायत कर उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। कप्तान रोहित से भी जब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान बुमराह की चोट को लेकर अपडेट मांगा गया था, तब उन्होंने कहा था, 'मैं इसको लेकर अभी श्योर नहीं हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह आखिरी दो टेस्ट मैच खेले। हम उसकी इंजरी को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, बैक इंजरी हमेशा क्रिटिकल होती हैं। हमें लगातार काफी क्रिकेट खेलना है, हम एनसीए में उसके डॉक्टर और फीजियो के साथ लगातार संपर्क में हैं। उसे जितना समय चाहिए, मेडिकल टीम उसे वह समय देगी।'

ये भी पढ़ें:जब 'जय-वीरू' बने धोनी और हार्दिक, टी20 कप्तान ने किया शोले-2 का ऐलान
ये भी पढ़ें:दुनिया में बहुत कम ऐसे खिलाड़ी हैं, इरफान पठान ने किस भारतीय क्रिकेटर को दिया ऐसा कॉम्प्लिमेंट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें