आकाश चोपड़ा ने बताया कि लॉकडाउन के बीच कैसे खेलें क्रिकेट, शेयर किया Funny Video
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा समय में मशहूर हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक ही शख्स क्रिकेट खेल रहा है और वो गेंदबाज, बल्लेबाज,...
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा समय में मशहूर हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक ही शख्स क्रिकेट खेल रहा है और वो गेंदबाज, बल्लेबाज, फील्डर, अंपायर और विकेटकीपर सबकी भूमिका निभा रहा है। इस वीडियो के जरिए दिखाया गया है कि कैसे लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट खेला जाए। इस वीडियो में कमेंटरी में आप आकाश चोपड़ा की आवाज भी सुन सकते हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए आकाश चोपड़ा ने लिखा, 'बेस्ट खेल अभी तक का। लॉकडाउन क्रिकेट।' कोविड-19 महामारी के चलते दुनिया के तमाम क्रिकेट इवेंट्स रद्द किए जा चुके हैं। क्रिकेट दोबारा कब शुरू किया जाएगा, इसको लेकर भी अभी तस्वीर साफ नहीं है। दुनिया के तमाम देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहे हैं। इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारत में तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है। 17 मई तक भारत में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है।
The Best Game Ever 😝🤪 #LockdownCricket #AakashVani pic.twitter.com/qMa4LYZ15D
— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 9, 2020
कोविड-19 महामारी के बाद जानिए क्यों खेले जा सकते हैं ज्यादा टी20 मैच
इस बीच क्रिकेट से जुड़ी तमाम हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को एंटरटेन कर रहे हैं। आकाश चोपड़ा पहले भी इस तरह के मजेदार वीडियो शेयर करते रहे हैं, जिसमें वो अपनी कमेंटरी के जरिए इन वीडियोज को फैन्स के लिए और भी एंटरटेनिंग बना देते हैं। भारत में भी लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इस इवेंट पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं और इसे भी स्थगित किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।