SRH vs PBKS Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को आईपीएल 2025के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए, इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के शतक की बदौलत 9 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। हैदराबाद ने 18.3 ओवर में दो विकेट पर 247 रन बनाए। इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज किया।
246 रनों के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार शुरुआत की है। अभिषेक और हेड के बीच पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी हुई। ट्रैविस हेड 37 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 55 गेंद में 141 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के लगाए। हेनरिक क्लासेन 14 गेंद में 21 और ईशान किशन 6 गेंद में नौ रन बनाकर नाबाद लौटे। पंजाब के लिए युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए, जोकि आईपीएल 2025 का दूसरा हाईएस्ट टोटल है। पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 82 रन बनाए। पंजाब किंग्स को प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हुई।
प्रियांश 13 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। प्रभसिमरन सिंह 23 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। नेहल वढेरा ने 22 गेंद में 27 और शंशाक सिंह दो रन बनाकर आउट हुए। मैक्सवेल ने तीन रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर 36 गेंद में 82 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टायनिस ने मोहम्मद शमी के ओवर में लगातार गेंदों पर चार छक्के लगाए। आखिरी ओवर में पंजाब ने 27 रन बटोरे। मार्कस स्टायनिस ने 11 गेंद में 34 रन और मार्को 5 गेंद बनाकर नाबाद लौटे। हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल ने 4 और ईशान मलगा ने दो विकेट लिए।
SRH: 247/2 (18.3)
PBKS :245/6 (20)
12 Apr 2025, 11:25:40 PM IST
SRH vs PBKS live score: हैदराबाद ने चेज किया दूसरा हाईएस्ट टोटल
SRH vs PBKS live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के 141 और ट्रेविस हेड 66 रनों की बदौलत आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल चेज किया है। पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए, इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.3 ओवर में दो विकेट खोकर 247 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
12 Apr 2025, 11:19:44 PM IST
SRH vs PBKS live score: हैदराबाद ने पंजाब को हराया
SRH vs PBKS live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराया।
12 Apr 2025, 11:13:07 PM IST
SRH vs PBKS live score: अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी का हुआ अंत
SRH vs PBKS live score: सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 55 गेंद में 141 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक ने 14 चौके और 10 छक्के लगाए।
12 Apr 2025, 11:05:53 PM IST
SRH vs PBKS live score: हैदराबाद ने 16 ओवर में बनाए 218 रन
SRH vs PBKS live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने 16 ओवर में एक विकेट खोकर 218 रन बना लिए हैं। अभिषेक शर्मा 53 गेंद में 137 रन बनाकर खेल रहे हैं। क्लासेन ने 5 रन बनाए हैं।
12 Apr 2025, 10:52:55 PM IST
SRH vs PBKS live score: हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 60 रन
SRH vs PBKS live score: सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 36 गेंद में 60 रन चाहिए। टीम ने 14 ओवर में एक विकेट खोकर 186 रन बना लिए हैं। अभिषेक 108 रन बनाकर खेल रहे हैं।
12 Apr 2025, 10:47:23 PM IST
SRH vs PBKS live score: अभिषेक ने ठोका शतक
SRH vs PBKS live score: अभिषेक शर्मा ने 40 गेंद में शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाए हैं। आईपीएल का ये छठा सबसे तेज शतक है।
12 Apr 2025, 10:45:21 PM IST
SRH vs PBKS live score: हैदराबाद का पहला विकेट गिर
SRH vs PBKS live score: सनराइजर्स हैदराबाद को 13वें ओवर में पहला झटका लगा है। ट्रैविस हेड 37 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हुए।
12 Apr 2025, 10:36:33 PM IST
SRH vs PBKS live score: ट्रेविस हेड ने भी ठोका अर्धशतक
SRH vs PBKS live score: सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। हेड 31 गेंद में 50 रन पूरे किए।
12 Apr 2025, 10:23:30 PM IST
SRH vs PBKS live score: अभिषेक शर्मा ने लगाई फिफ्टी
SRH vs PBKS live score: अभिषेक शर्मा ने 19 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए।
12 Apr 2025, 10:10:17 PM IST
SRH vs PBKS live score: लॉकी फर्ग्यूसन हुए चोटिल
SRH vs PBKS live score: पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन अपने पहले ओवर के दौरान चोटिल हो गए हैं। वह मैदान से बाहर चले गए हैं और उनके ओवर के शेष पांच गेंद मार्कस स्टायनिस डालेंगे।
12 Apr 2025, 09:59:45 PM IST
SRH vs PBKS live score: यश ठाकुर के ओवर में बने 20 रन
SRH vs PBKS live score: यश ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया था लेकिन चौथी गेंद नो बॉल हो गई और इसी पर अभिषेक कैच आउट हुए थे। फ्री हिट पर अभिषेक ने छक्का जड़ा। यश के ओवर में 20 रन बने।
12 Apr 2025, 09:50:48 PM IST
SRH vs PBKS live score: हैदराबाद ने तीन ओवर में जड़े 40 रन
SRH vs PBKS live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन ओवर में बिना विकेट गंवाए 40 रन बना लिए हैं। हेड 22 और अभिषेक 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
12 Apr 2025, 09:39:13 PM IST
SRH vs PBKS live score: हेड-अभिषेक ने की पारी की शुरुआत
SRH vs PBKS live score: सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 246 रन चाहिए। इसके जवाब में हैदराबाद ने पहले ओवर में 9 रन बनाए हैं।
12 Apr 2025, 09:30:41 PM IST
SRH vs PBKS live score: शमी ने आखिरी ओवर में दिए 27 रन
SRH vs PBKS live score: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने आखिरी ओवर में काफी रन खर्च किए। स्टायनिस ने पारी के आखिरी ओवर में लगातार गेंदों पर चार छक्के जड़े। इस ओवर में कुल 27 रन बने।
12 Apr 2025, 09:22:10 PM IST
SRH vs PBKS live score: पंजाब ने बनाए 245 रन
SRH vs PBKS live score: पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 245 रन बनाए हैं।
12 Apr 2025, 09:18:29 PM IST
SRH vs PBKS live score: पंजाब का स्कोर 210 के पार
SRH vs PBKS live score: पंजाब किंग्स ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 218 रन बना लिए हैं। मार्कस स्टायनिस 8 और मार्को 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
12 Apr 2025, 09:08:38 PM IST
SRH vs PBKS live score: हर्षल ने एक ओवर में झटके दो विकेट
SRH vs PBKS live score: हर्षल पटेल ने अपने चौथे ओवर में दो विकेट झटके हैं। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया और फिर श्रेयस अय्यर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मैक्सवेल ने तीन रन बनाए, जबकि कप्तान श्रेयस ने 36 गेंद में 82 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और इतने ही छक्के लगाए।
12 Apr 2025, 09:05:30 PM IST
SRH vs PBKS live score: ईशान के ओवर में श्रेयस ने जड़े चार चौके
SRH vs PBKS live score: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने ईशान मलिंगा के एक ओवर में चार चौके जड़े हैं।
12 Apr 2025, 08:51:13 PM IST
SRH vs PBKS live score: शशांक सिंह सस्ते में लौटे पवेलियन
SRH vs PBKS live score: शशांक सिंह सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने तीन गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाए। उन्हें हर्षल ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया। मैदानी अंपायर ने एसआरएच की अपील ठुकरा दी थी, जिसके बाद रिव्यू लिया गया और फैसला पक्ष में आया।
12 Apr 2025, 08:45:37 PM IST
SRH vs PBKS live score: नेहल बने मलिंगा का शिकार
SRH vs PBKS live score: पंजाब को तीसरा झटका नेहल वढेरा के रूप में लगा है। उन्हें मलिंगा ने 14वें ओवर में तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया। अगर वढेरा रिव्यू लेते तो शायद बच सकते थे। रीप्ले में नजर आया कि गेंद ऑफ स्टंप को मिस करती। उन्होंने अय्यर के साथ 73 रनों की साझेदारी की। वढेरा ने 22 गेंदों में 27 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक सिक्स शामिल हैं।
12 Apr 2025, 08:36:07 PM IST
SRH vs PBKS live score: श्रेयस ने लगाता अर्धशतक
SRH vs PBKS live score: श्रेयस अय्यर ने 22 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और पांच छक्के लगाए।
12 Apr 2025, 08:21:44 PM IST
SRH vs PBKS live score: पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट गिरा
SRH vs PBKS live score: सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह 23 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया। ईशान मलिंगा ने उन्हें आउट किया।
12 Apr 2025, 08:05:26 PM IST
SRH vs PBKS live score: पंजाब ने पावरप्ले में बनाए 89 रन
SRH vs PBKS live score: पंजाब किंग्स ने पावरप्लें में एक विकेट खोकर 89 रन बनाए हैं। प्रभसिमरन 41 और श्रेयस नौ रन बनाकर खेल रहे हैं। प्रियांश 36 रन बनाकर आउट हुए।
12 Apr 2025, 07:54:01 PM IST
SRH vs PBKS live score: प्रियांश आर्या लौटे पवेलियन
SRH vs PBKS live score: पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या 13 गेंद में 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। प्रियांश और प्रभसिमरन के बीच पहले विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हुई। हर्षल पटेल ने उन्हें आउट किया।
12 Apr 2025, 07:46:18 PM IST
SRH vs PBKS live score: प्रभसिमरन-प्रियांश ने मचाया धमाल
SRH vs PBKS live score: प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने शुरुआती ओवरों में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। पंजाब किंग्स ने तीन ओवर में ही 53 रन बना लिए हैं।
12 Apr 2025, 07:35:31 PM IST
SRH vs PBKS live score: प्रभसिमरन ने शमी को धोया
SRH vs PBKS live score: प्रभसिमरन ने पहले ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को तीन चौके जड़े हैं। पंजाब ने पहले ओवर में 14 रन बटोरे।
12 Apr 2025, 07:26:38 PM IST
SRH vs PBKS live score: पंजाब ने नहीं किया बदलाव
SRH vs PBKS live score: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। सनराइजर्स ने एक बदलाव करते हुए कामिंदु मेंडिस की जगह ईशान मलिंगा को पदार्पण का मौका दिया है।
12 Apr 2025, 07:12:24 PM IST
SRH vs PBKS live score: पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन)
SRH vs PBKS live score: पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन)- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल
12 Apr 2025, 07:11:43 PM IST
SRH vs PBKS live score: सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन):
SRH vs PBKS live score: सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन)- अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, इशान मलिंगा
12 Apr 2025, 07:05:12 PM IST
SRH vs PBKS live score: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस
SRH vs PBKS live score: पंजाब किंग्स ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
12 Apr 2025, 06:56:04 PM IST
SRH vs PBKS live score: कुछ देर में होगा टॉस
SRH vs PBKS live score: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच के लिए टॉस कुछ देर में होने वाला है।
12 Apr 2025, 06:37:42 PM IST
SRH vs PBKS live score: हेट टू हेड में पंजाब और हैदराबाद में कौन आगे
SRH vs PBKS live score: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 16 हैदराबाद ने और सात मैच पंजाब ने जीते हैं।
12 Apr 2025, 06:01:37 PM IST
SRH vs PBKS live score: पंजाब किंग्स शानदार फॉर्म में
SRH vs PBKS live score: श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में पंजाब किंग्स की टीम चार में से तीन मुकाबले जीते हैं और सिर्फ एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में पंजाब 6 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
12 Apr 2025, 05:32:32 PM IST
SRH vs PBKS live score: टेबल में सबसे आखिर में हैदराबाद
SRH vs PBKS live score: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार आगाज किया था। पहला मैच 44 रनों से जीतने के बाद पैट कमिंस की टीम ने लगातार चार मैच गंवाए हैं।
12 Apr 2025, 04:57:20 PM IST
SRH vs PBKS live score: सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वॉड
SRH vs PBKS live score: सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंगा।
12 Apr 2025, 04:42:58 PM IST
SRH vs PBKS live score: पंजाब किंग्स स्क्वॉड
SRH vs PBKS live score: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई
12 Apr 2025, 04:04:44 PM IST
SRH vs PBKS live score IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स
SRH vs PBKS live score IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 27वां मैच शनिवार को खेला जाएगा। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होगा। ये मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।