भाषण प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा
Mathura News - बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर में शनिवार को सीनियर कक्षाओं में सदन वार भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। हिमालय सदन की लाव्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का विषय 'मोबाइल का जीवन में लाभ व...

बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर में शनिवार को सीनियर कक्षाओं में सदन वार भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें हिमालय सदन की लाव्या ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी, वहीं प्रतिभागियों को जलियावाला बाग कांड से रूबरू कराया। सदनवार हुई भाषण प्रतियोगिता में मोबाइल का जीवन में लाभ व हानि विषय दिया गया। इसमें अरावली, हिमालय, निलिगिरी, विंध्याचल सदन के कक्षा 9 व कक्षा 12 की श्रेणी में विभिन्न सदन के 16 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इसमें हिमालय सदन की लाव्या ने प्रथम, निलिगिरी सदन की भक्ति ने द्वितीय, विंध्याचल सदन की मनीषा ने तृतीय तथा अरावली सदन की खुशी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। चेयरमैन सुरेश सिंह ने विद्यार्थियों को जलियावाला कांड के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्य एसके सिंह ने कहा कि इस हत्याकांड को अमृतसर हत्याकांड के नाम से भी जानते हैं। इस मौके पर शिक्षा प्रभारी एसबी सिंह, प्रबंध निदेशक गौरव सिंह, प्रबंधक प्रह्लाद सिंह, कोऑर्डिनेटर बिपिन सिंह, सतीश, चंद्रेश, ओमप्रकाश, रोहताश, राकेश रहिजा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।