जसीडीह-झाझा रेलखंड पर डेढ़ घंटे तक परिचालन बाधित
शनिवार की सुबह जसीडीह-झाझा रेलखंड पर एक मालगाड़ी के गार्ड ने ट्रैक में दरार की सूचना दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। रेलवे प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए ट्रैक की जांच की, लेकिन दरार नहीं मिली। ऐहतियात के...

जसीडीह प्रतिनिधि शनिवार अहले सुबह जसीडीह-झाझा रेलखंड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मालगाड़ी के गार्ड ने ट्रैक में दरार होने की सूचना दी। गार्ड ने लगभग 3:30 बजे लाहावन और तुलसीटांड़ स्टेशन के बीच पोल संख्या- 333/4-6 के पास ट्रैक में दरार देखने की बात स्टेशन प्रबंधक को बतायी। सूचना के बाद रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया और तत्काल जसीडीह पीडब्ल्यूआई (परिवर्तन निरीक्षक) टीम को बेगेन के साथ घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। रेलवे कर्मियों की टीम ने संबंधित ट्रैक पर गहन छानबीन की। कई किलोमीटर क्षेत्र में ट्रैक की बारिकी से जांच की गई, लेकिन किसी प्रकार के दरार अथवा टूट-फूट की पुष्टि नहीं हो सकी। उसके पश्चात टीम घटनास्थल से वापस लौट गई। रेल सूत्रों के हवाले से बताया गया कि ट्रैक में दरार की सूचना के कारण ऐहतियात के तौर पर लगभग डेढ़ घंटे तक रेल परिचालन पूरी तरह रोके रखा गया। इस कारण इस रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया। बाद में रेलवे पदाधिकारी के निर्देश के पश्चात ट्रैक सुरक्षित मानते हुए पुनः आवागमन बहाल किया गया। इस दौरान ट्रेन नंबर- 12334 विभूति एक्सप्रेस व पंजाब मेल समेत अन्य ट्रेनें विलंब से चलीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।