Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsDevotees Gather in Thousands at Jhadi Hanuman Temple for Hanuman Jayanti Celebration

झाड़ी हनुमान पर धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव

Mathura News - हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर झाड़ी हनुमान मंदिर पर हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भक्तों ने हनुमान जी के दर्शन किए। महंत रामरतन दास महाराज ने अभिषेक कर भव्य श्रृंगार किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 13 April 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
झाड़ी हनुमान पर धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव

नौहझील, हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर झाड़ी हनुमान मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 6: 00 बजे से लेकर रात्रि 10: 00 बजे तक हजारों भक्तों ने हनुमान जी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। प्रातः कालीन बेला में मंदिर के महन्त रामरतन दास महाराज ने झाड़ी वाले हनुमान जी महाराज का अभिषेक कर कर भव्य श्रृंगार किया। उसके पश्चात भक्तों के लिए दर्शन खोल दिए गए। मंदिर के महंत रामरतन दास महाराज ने भंडारा कर हजारों भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया। सुगंधित फूल बंगलों से सुसज्जित बाबा का दरबार खुशबू से महक रहा था। शाम को सूरज ढलने के बाद एक बार फिर भीड़ का रेला उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर में अखंड संकीर्तन के अतिरिक्त भजनों का गायन चल रहा था। हजारों महिलाएं झाड़ियां के नीचे बैठकर भजन गा रही थीं। हर भक्त झाड़ी वाले बाबा की एक झलक पाने को लालायित नजर आया। मंदिर परिसर के बाहर भी अनेक लोगों ने भंडारा कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया। विधायक राजेश चौधरी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक जे जैन, ब्लॉक प्रमुख चौमुहा शोभाराम शर्मा, खैर नगर पालिकाध्यक्ष संजय शर्मा, एसएचओ शेरगढ़ प्रदीप यादव सहित अनेकों प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों ने बाबा के दर्शन किए।

भक्तों को आशीर्वचन देते हुए महंत रामरतन दास महाराज ने कहा कि सिद्ध स्थल झाड़ी हनुमान मंदिर में निर्मल मन से जो भक्त अपनी मनोकामना मांगता है झाड़ी वाले बाबा उसकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। हनुमान जी की भक्ति करके सभी अमंगल दूर हो जाते हैं। इस मौके पर प्रधान प्रशांत गुप्ता, भाजपा नेता मनीष जिंदल, संजय प्रधान, करतार सिंह, पवन चौधरी, कन्हैया गुप्ता, रवि मास्टर, यज्ञ दत्त गुप्ता, गोपाल शर्मा एडवोकेट, उमेश शर्मा, त्रिभुवन दत्त शर्मा, प्रवीन कटारा, महेश शर्मा एडवोकेट आदि भक्तों ने पुण्य लाभ अर्जित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें