Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTragic Accident 22-Year-Old Laborer Mukesh Soren Killed by Train near Shankarpur Halt

ट्रेन से कटकर मजदूर की मौत

देवघर के शंकरपुर रेलवे हॉल्ट के पास 22 वर्षीय मजदूर मुकेश सोरेन की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह पिछले एक महीने से रेलवे पर प्राइवेट मजदूरी कर रहा था। काम के दौरान पेड़ की फोटोग्राफी करते समय वह ट्रेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 13 April 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन से कटकर मजदूर की मौत

देवघर,प्रतिनिधि शंकरपुर रेलवे हॉल्ट के समीप ट्रेन से कटकर 22 वर्षीय मुकेश सोरेन नामक मजदूर की मौत हो गई है। मृतक मधुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा गांव निवासी है। मृतक के बड़े भाई मनोज सोरेन ने बताया कि गांव के तीन मजदूरों के साथ उसका भाई रेलवे में पिछले एक महीना से प्राइवेट मजदूरी करता था। शनिवार सुबह भी काम करने गया था। काम करने के दौरान ट्रैक किनारे खजूर पेड़ काटने से पहले ठेकेदार को पेड़ की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर भेज रहा था, उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद निशिकांत मरांडी ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर वार्ड में भर्ती किया। लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी ठेकेदार को होते ही सदर अस्पताल पहुंचकर मामले के बारे में जानकारी प्राप्त की। मामले की जानकारी विभाग को दी। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मजदूर को मृत घोषित करने के बाद सूचना बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी को दे दी। ओपी प्रभारी ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले का अनुसंधान करने में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें