एआई ने स्वास्थ्य, जैमिनी ने बताईं रामपुर की सड़कें बदहाल
Rampur News - रामपुर की प्रमुख समस्याओं में स्वास्थ्य सेवाएं, खराब सड़के और शिक्षा की कमी शामिल हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और शहरवासियों के अनुसार, ये समस्याएं विकास में बाधा डाल रही हैं। हालांकि, अधिकारियों का...

रामपुर की प्रमुख समस्याएं क्या हैं...जब यह सवाल आर्टीफीशिएल इंटेलीजेंसी (एआई) से पूछा गया तो जवाब मिला-स्वास्थ्य जबकि, जैमिनी ने रामपुर की सड़कों को बदहाल बताया। वहीं, शहरवासियों से जब यही सवाल किया गया तो उन्होंने स्वास्थ्य और सड़क के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी रामपुर को बेहद कमजोर बताया। हालांकि, जब यही सवाल जिम्मेदारों से किया गया तो उनका जवाब था-चीजें सुधर रही हैं। जो कमियां हैं उनको दूर कराया जा रहा है। रामपुर विकास की रफ्तार पकड़ रहा है। आपके अपने प्रिय हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने एआई के पांच प्लेटफार्म से रामपुर की प्रमुख तीन समस्याएं जानने का प्रयास किया। साथ ही रामपुर के करीब 35 लोगों से शहर की प्रमुख समस्यों के बारे में सवाल किया। अधिकांश लोगों का जवाब पार्किंग, जाम, टूटी सड़कों को बड़ी समस्या बताया गया तो युवाओं ने यहां रोजगार परक शिक्षा का अभाव बताया। कुछ ने गंदगी तो कुछ ने जल निकासी न हो पाना बड़ी समस्या माना। स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और बदहाल सड़कों को एआई प्लेटफार्म ने पहले दूसरे और तीसरे नंबर पर रखा। इन समस्याओं को शहर के बाशिंदों ने भी प्रमुख समस्या ही माना। एआई प्लेटफार्म, चैट जीपीटी, डीपसीक चैट, ग्रोक, जैमिनी और मेटा एआई ने स्वास्थ्य सेवाओं और सड़कों को बदहाल बताया। दूसरी ओर शहर के शिक्षा, चिकित्सा जैसे क्षेत्रों से जुड़े बुद्धिजीवियों से भी यही सवाल किया तो लगभग 80 प्रतिशत ने बेरोजगारी और ड्रेनेज सिस्टम की बदहाली, 15 प्रतिशत ने शहर में लगने वाले जाम और पांच प्रतिशत ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को प्रमुख समस्या माना।
--------------
समस्याओं के साथ ही समाधान भी सुझाए
एआई ने समस्या ही नहीं बताईं उनका समाधान भी सुझाया। सवाल के जवाब के अंत में सुझाव दिया कि रामपुर के अधिकारियों और जनता को मिलकर काम करना होगा। सरकार और स्थानीय प्रशासन को भी इन समस्याओं के समाधान करने के लिए कमद उठाने होंगे।
---------------
मेटा एआई
1-स्वास्थ्य सेवाएं: रामपुर में स्वास्थ्यसेवाओं की कमी एक बड़ी समस्या है। लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है।
2-शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में समस्याएं हैं। छात्रों को उचित संसाधन संसाधनों और सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
3-नागरिक समस्याएं: रामपुर की जनता नागरिक समस्याओं ंजैसे कि पानी, सड़क की खराब स्थिति और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रही है।
-----------------
जैमिनी
1-खराब सड़कें: शहर और ग्रामीणक्षेत्रों में कई सड़कें खराब हालत में हैं, जिनसे यातायात में असुविधा होती है और दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
2-जल निकासी की समस्या: बरसात के मौसम में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण कई इलाकों में पानी भर जाता है।
3-कूड़ा निस्तारण: शहर में कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे जगह-जगह गंदगी फैली रहती है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं।
----------------
ग्रोक
1-आर्थिक समस्याएं: बाइक मैकेनिकों को स्थायी दुकानों और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से आय में कमी हो रही है। मिट्टी के बर्तन व्यापारियों पर 12-18 प्रतिशत जीएसटी और ऑनलाइन प्रतिस्पर्धा का बोझ है।
2-बुनियादी ढांचा: बाजारों पार्किंग, शौचालय और स्वच्छ पानी की कमी से भीड़ और गंदगी बढ़ती है। ओवरब्रिज से ग्राहकों की पहुंच घटी।
3-सामाजिक-आर्थिक मुद्दे: साक्षरता दर 53.34 प्रतिशत और जनसंख्या घनत्व 987 प्रति वर्ग किमी है, जिससे संसाधनों पर दवाब है।
---------------
चैट जीपीटी
1-बेरोजगारी: रामपुर में रोजगार के अवसरों की कमी है। युवा वर्ग अधिकतर कृषि और छोटे-मोटे व्यापार पर निर्भर है, लेकिन यहां पर औद्योगिकीकरण का स्तर कम होने के कारण उन्हें बेहतर रोजगार के मौके नहीं मिल पाते।
2-शिक्षा की कमी: हालांकि कुछ स्कूल और कॉलेज हैं, लेकिन उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के अवसर सीमित हैं। यह छात्रों को आगे बढ़ने में रुकावट डालता है, और उन्हें अन्य स्थानों पर जाने के लिए मजबूर करता है।
3-स्वास्थ्य सेवाएं: सरकारी अस्पतालों में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है, जिससे लोग इलाज के लिए शहरों पर निर्भर रहते हैं।
----------------
डीपसीक
1-सड़कों की खराब हालत: शहर और ग्रामीण इलाकों में कई सड़कें टूटी-फूटी हैं, जिससे यातायात में दिक्कत होती है।
2-जलभराव: बारिश के मौसम में नालियों की सफाई न होने और अपर्याप्त ड्रेनेज सिस्टम के कारण जलभराव की समस्या होती है।
3-कचरे का प्रबंधन: शहर में कूड़े का सही तरीके से निस्तारण नहीं होता, जिससे गंदगी और बीमारियाँ फैलती हैं।
---------------------
बोले बुद्धिजीवी
शिक्षा की प्रमुख चुनौतियों में बुनियादी ढांचे की कमी, शिक्षकों की गुणवत्ता एवं संख्या में कमी, और मूलभूत संसाधनों की अनुपलब्धता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त लैंगिक असमानता, ड्रॉपआउट दर, और शिक्षा को व्यवसाय से जोड़ने में विफलता भी महत्वपूर्ण चुनौती है।
डॉ. आकांक्षा देवी
असिस्टेंट प्रोफेसर, रजा डिग्री कालेज
-------------
जनपद स्तर पर शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए, शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार, बुनियादी ढांचे (विद्यालय भवन, लैब, लाइब्रेरी) में सुधार, शिक्षा में टेक्नोलॉजी का उपयोग, और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना आवश्यक है।
डॉ. आयुष कुमार
असिस्टेंट प्रोफेसर, रजा डिग्री कालेज
----------------
रामपुर में स्वास्थ सेवाओं में पहले से तो बहुत सुधार हुआ है। निजी अस्पताल भी अच्छी सुविधाओं के साथ खुल गए हैं। एक ह्दय रोग के डॉक्टर रामपुर में होने चाहिए। इससे गंभीर रोगियों को उपचार में आसानी होगी। बीमारियों से बचने के लिए लोगों को अपनी जीवनशैली पर ध्यान देना होगा।
-डॉ. एचके मित्रा, अध्यक्ष आईएमए
------------
बोले जिम्मेदार
विकास के नजरिए से रामपुर काफी डेवलप हुआ है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में डिजिटल एक्टिविटी को लागू कर पंचायत घर बनाए। इनमें वाई-फाई की सुविधा दी है। कूड़ा प्रबंधन के लिए आरआर सेंटर का काम भी 80 फीसदी पूरा हो चुका है। सड़क, पुल निर्माण पर भी काम हुआ है।
-नंदकिशोर कलाल, सीडीओ
--------------
जिले की स्वास्थ्य सेवाएं पहले से बेहतर हुई हैं। हमने ग्रामीण क्षेत्र में 200 से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाकर लोगों को नजदीक और सुलभ इलाज उपलब्ध कराया है। 12 नई एम्बुलेंस से गर्भवती महिलाओं के लिए फायदा मिला है। गंभीर मरीजों के लिए जिला मुख्यालय पर क्रिटीकल केयर यूनिट तैयार है।
-डॉ. एसपी सिंह, सीएमओ
-------------
जिला अस्पताल में तीन ऑक्सीजन प्लांट लगे हुए हैं। तीनों प्लांट चालू है। मरीज के लिए 215 बेड है। बच्चों, बुजुर्गों को अतिरिक्त वार्ड भी बना हुआ है। कुछ विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी है। जो शासन स्तर से पूरी होनी है।
-डॉ. डीके वर्मा, सीएमएस जिला अस्पताल
--------------
शहर में जिन सड़कों को निर्माण रह गया है,आगामी योजना के तहत उनका निर्माण कराया जाएगा। गांधी समाधि से लेकर स्वार रोड़ पर अधिक प्रकाश क्षमता वाली लाइटें लगवाई जाएगी। वर्षा में जलभराव को लेकर पालिका की ओर से टीमों को तैनात किया गया है, टीमे मशीनो के साथ नालों और नालियों की सफाई का कार्य करवा रही हैं।
-दुर्गेश्वर त्रिपाठी, ईओ रामपुर नगर पालिका
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।