कराहरी में निकाली हनुमान शोभायात्रा
Mathura News - कस्बा कराहरी में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा की पूर्व जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर की। झांकियों में लव कुश और पंचमुखी हनुमान शामिल थे।...

कराहरी। कस्बा कराहरी में गत वर्षों की भांति हनुमान जन्मोत्सव जरारी धाम स्थित हनुमान मंदिर पर भव्य झांकियां के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी की पूर्व जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना किया। श्री राम मां जानकी के साथ लव कुश और पंचमुखी हनुमान की झांकियां शोभायात्रा में चार चांद लगा रही थी। बैंडबाजों पर हनुमान भक्त नृत्य करते नजर आए। शोभायात्रा जरी धाम अंबेडकर पार्क से कुशवाहा मोहल्ला बस अड्डा व मैन बाजार होती हुई जरारी धाम पर संपन्न हुई। रात में हरिओम आवारा के भजनों पर भक्त झूमे। शोभायात्रा में बनवारी लाल भारतीय, होरीलाल कुशवाहा, कुंदन सिंह, हर नारायण, चुन्नीलाल, दिनेश आचार्य, किशन भगत, शंकर लाल, राजवीर सिंह, रामबाबू, महेंद्र सिंह, सोनू कुशवाहा, चंद्र मोहन, पवन, रामचंद्र, रवि, धर्मेंद्र, हेमंत, भुवनेश, गोपाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।