Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sreesanth Picks Calmest XI of All Time Virat Kohli Gautam Gambhir to Sourav Ganguly all Combat Players

विराट कोहली और गौतम गंभीर ओपनर; सौरव गांगुली कप्तान...श्रीसंत ने चुनी सबसे लड़ाकू XI

b

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Sep 2024 11:03 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को हाल ही में क्रिकेट के इतिहास की सबसे शांत प्लेइंग XI को चुनने को कहा गया, मगर उन्होंने जिन 11 खिलाड़ियों का इस टीम में चयन किया गया, उसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि यह अब तक की सबसे लड़ाकू खिलाड़ियों की प्लेइंग XI होगी। श्रीसंत की इस टीम में विराट कोहली, गौतम गंभीर समेत 5 भारतीय हैं। श्रीसंत ने अपनी इस टीम का कप्तान सौरव गांगुली को चुना है, वहीं उप-कप्तान रिकी पोंटिंग को बनाया है।

ये भी पढ़ें:BAN की वजह से भारत से छिन सकता है WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज, समझें

श्रीसंत ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर अपनी इस शांत टीम के सलामी बल्लेबाजों के रूप में गौतम गंभीर के साथ विराट कोहली को चुना। गंभीर फिलहाल टीम इंडिया के हेड होच है और कोहली स्टार प्लेयर। मगर आईपीएल के दौरान इन दोनों के बीच कई बार लड़ाई देखने को मिली है।

इसके बाद श्रीसंत ने नंबर तीन पर रिकी पोंटिंग, नंबर चार पर सौरव गांगुली और नंबर पांच पर शाहिद अफरीदी को चुना है। उन्होंने सौरव गांगुली को कप्तान तो, रिकी पोंटिंग को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है।

 

ये भी पढ़ें:शाहीन के साथ ये नाइंसाफी हुई...पाकिस्तानी दिग्गज ने PCB को लिया आड़े हाथ

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड श्रीसंत की इस प्लेइंग XI के आक्रामक ऑलराउंडर्स होंगे। श्रीसंत ने कहा कि शाकिब को वह कैसे भूल सकते हैं, अंपायर्स को नहीं छोड़ता वो।

उन्होंने अपनी इस शांत प्लेइंग इलेवन में स्पिनर्स के रूप में हरभजन सिंह को चुना है, जिनके साथ उनका झगड़ा आईपीएल के दौरान हुआ है। वहीं तेज गेंदबाजों में उन्होंने अपने अलावा शेएब अख्तर और साउथ अफ्रीका के आंद्रे नेल को जगह दी है।

एस श्रीसंत की सबसे शांत प्लेइंग XI

गौतम गंभीर, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग (उप-कप्तान), सौरव गांगुली (कप्तान), शाहिद अफरीदी, शाकिब अल हसन, किरोन पोलार्ड, हभजन सिंह, शोएब अख्तर, आंद्रे नेल, एस श्रीसंत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें