Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WTC 2025 Points Table Prediction Team india May Lose No 1 Position After IND vs BAN Series Here You Know Full Equation

बांग्लादेश की वजह से भारत से छिन सकता है WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज, समझें पूरा समीकरण

  • भारत को अगर बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में 1 भी मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो टीम इंडिया से डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 की बादशाहत छिन जाएगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Sep 2024 04:07 AM
share Share

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के नजरिए से भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम रहने वाली है। अगर टीम इंडिया इस सीरीज में मेहमानों का सूपड़ा साफ करने में कामयाब रहती है तो वह एक कदम और डब्ल्यूटीसी फाइनल की ओर बढ़ा लेगी, वहीं इस सीरीज में एक हार रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड को तगड़ा झटका दे सकती है। जी हां, बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच हारते ही भारत के सिर से डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज भी छिन जाएगा। आईए एक नजर डालते हैं IND vs BAN टेस्ट सीरीज से डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर पड़ने वाले फर्क पर-

ये भी पढ़े:हम दोनों के बीच कुछ…कोहली के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता पर बोले स्टार्क

डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टीम इंडिया 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 62.50 प्रतिशत अंकों के साथ ठीक उनके पीछे दूसरे नंबर पर है। अगर बांग्लादेश को भारतीय सरजमीं पर एक भी मैच में जीत मिलती है इससे कंगारुओं को भरपूर फायदा हो सकता है। पाकिस्तान दौरे पर बांग्लादेश के प्रदर्शन को देखते हुए भारत उन्हें हलके में लेने की भूल नहीं करेगा।

अगर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ता है तो उनके खाते में 59 प्रतिशत ही अंक रह जाएंगे।

वहीं मेहमान टीम भारत को 0-2 से सीरीज हराती है तो टीम इंडिया के खाते में 56 प्रतिशत ही अंक रह जाएंगे। हालांकि ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि भारत 2012 के बाद से घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है।

इसके अलावा अगर सीरीज के दोनों मुकाबले ड्रॉ रहते हैं तो भी भारत को नुकसान होगा, इस स्थिति में टीम इंडिया के खाते में 62.12 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे।

ये भी पढ़े:हेड की कप्तानी में AUS को मिली पहली हार, लिविंगस्टोन ने मार-मार किया बुरा हाल

यही तीन समीकरण है जो टीम इंडिया से डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज छीन सकते हैं।

अगर इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ भी रहती है तो भारत के खाते में 65.15 प्रतिशत अंक होंगे और टीम इंडिया नंबर-1 की पोजिशन पर बरकरार रहेगी।

वहीं भारत के जीत के समीकरण पर नजर डाले तो, टीम इंडिया अगर 1-0 से सीरीज जीतती है तो उनके खाते में 68.18 प्रतिशत अंक और 2-0 से जीतती है तो 74.24 प्रतिशत अंक होंगे।

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल समीकरण

सीरीज 0-1 से हारा भारत तो - 59 प्रतिसत अंक
सीरीज 0-2 से हारा भारत तो- 56 प्रतिशत अंक

सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही तो- 65.15

सीरीज 1-0 से जीता भारत तो- 68.18 प्रतिशत अंक
सीरीज 2-0 से जीता भारत तो- 74.24 प्रतिशत अंक

सीरीज के दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे तो- 62.12

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें