Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanju Samson will be dropped after the arrival of Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill Suryakumar reveals healthy headache

जायसवाल-गिल के आने के बाद क्या कटेगा संजू सैमसन का पत्ता? सूर्यकुमार यादव बोले- सिरदर्द पालने के लिए…

  • यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के आने से क्या संजू सैमसन का पत्ता कट जाएगा, इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ये अच्छा सिरदर्द है, जब ये खिलाड़ी आएंगे तो बैठकर बात की जाएगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Nov 2024 11:43 AM
share Share

5 मैच में तीन शतक…अगर कोई बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में ऐसा कुछ कर दे तो उसकी लंबे समय तक टीम में जगह कन्फर्म हो जाती है, मगर भारतीय टीम में ऐसा नहीं है। संजू सैमसन ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर हुई चार मैच की सीरीज में 2 शतक ठोके, वहीं इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने सेंचुरी लगाई थी। इस उम्दा परफॉर्मेंस के बावजूद यह नहीं कहा जा सकता कि वह बतौर सलामी बल्लेबाज अगली सीरीज में भारत के लिए खेल पाएंगे या नहीं।

ये भी पढ़ें:सूर्या का त्याग साबित हुआ भारत के लिए मास्टर स्ट्रोक, उड़ाई SA की धज्जियां

दरअसल, आगामी सीरीज में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे नियमित ओपनर्स की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। ऐसे में ओपनिंग स्लॉट के लिए ऑडिशन दे रहे अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है। जब यह सवाल टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव से किया गया तो उन्होंने इसे एक अच्छा सिरदर्द बताया।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी20 जीतने के बाद सूर्या ने कहा, “अभी इतने दूर की तो सोची नहीं है, मुझे मौजूदा समय में जीना पसंद है, आज जो हुआ है उसे इंज्वॉय करने को देखूंगा मैं क्योंकि ये खास जीत है। जब वो लोग (यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल) आएंगे तो हम आराम से बैठकर बात करेंगे उस चीज के बारे में…मुश्किल होगा, मगर यह अच्छा सिरदर्द है।”

ये भी पढ़ें:SKY ने सीरीज जीतने के बाद किसे थमाई ट्रॉफी? नहीं टूटने दी धोनी की प्रथा

उन्होंने आगे कहा, “20-25 लोग हैं आपके पास और उसमें 11 से 15 की टीम बनानी है तो ये चैलेंज की बात होती है। लेकिन टीम के लिए अच्छी बात है। जब वो प्लेयर्स आएंगे तो देख लेंगे बात करके….बहुत लोग हैं टीम मैनेजमेंट हैं, सिलेक्टर्स हैं, बीसीसीआई है वो सिरदर्द पालने के लिए। देख लेंगे कोई दिक्कत नहीं है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें