Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant plan for Ajaz Patel backfires nz batter smash Washington Sundar for boundary after pant advice

'मुझे क्या पता इसे हिन्दी आती है', ऋषभ पंत की चालाकी नहीं आई काम, फ्लॉप हुआ प्लान

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत ने वॉशिंगटन सुंदर को आगे डालने की सलाह दी, जिस पर एजाज ने चौका जड़ दिया। इसके बाद पंत ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि बैटर को हिन्दी आती है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 07:49 PM
share Share

वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने गुरुवार को दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 259 के स्कोर पर समेटने के बाद एक विकेट पर 16 रन बना लिए हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने दूसरे सेशन और तीसरे सेशन में कीवी बल्लेबाजों को टिकने तक का मौका नहीं दिया और सात विकेट झटक लिए। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान ऋषभ पंत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह वॉशिंगटन सुंदर को बल्लेबाज एजाज पटेल को आउट करने के लिए प्लान बता रहे थे लेकिन उनका ये प्लान फ्लॉप गया क्योंकि एजाज ने उस गेंद पर बाउंड्री मार दी।

न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान पंत स्टंप के पीछे से वॉशिंगटन सुंदर को सलाह देते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, ''वॉशी थोड़ा आगे डाल सकते हैं, थोड़ा बाहर डाल सकता है।'' सुंदर ने पंत की सलाह मानी और गेंद को थोड़ा आगे रखा लेकिन एजाज ने चौका जड़ दिया। बाउंड्री लगने के बाद पंत ने कहा, ''यार मुझे क्या पता इसे हिन्दी आती है।''

दिन खेल समाप्त होने के समय भारत ने 11 ओवर में कप्तान रोहित शर्मा(शून्य) का विकेट गवां कर 16 रन बना लिये है। स्टंप के समय यशस्वी जायसवाल (6) और शुभमन गिल (10) रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत पहली पारी में अभी न्यूजीलैंड से 243 रन पीछे हैं। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें:सुंदर ने सात विकेट लेकर दिग्गजों के क्लब में बनाई जगह, 7 साल बाद हुआ ऐसा

न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 79.1 ओवर में 259 के स्कोर पर सिमट गई। भारत की ओर वॉशिंगटन सुंदर ने 23.1 ओवर में 59 रन देकर सात विकेट लिए। यह वॉशिंगटन सुंदर के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं आर अश्विन ने 24 ओवर में 64 रन देकर तीन विकेट झटके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें