Tragic Discovery Missing Youth Found Dead in Well Struggles with Mental Health घर से लापता युवक का शव बाउली में मिला, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Discovery Missing Youth Found Dead in Well Struggles with Mental Health

घर से लापता युवक का शव बाउली में मिला

Mirzapur News - हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। मनिगढ़ा गांव में लापता युवक का शव दूसरे दिन शनिवार को बाउली में उतराया मिला। पुलिस की मानें तो युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी।

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 18 May 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
घर से लापता युवक का शव बाउली में मिला

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। मनिगढ़ा गांव में लापता युवक का शव दूसरे दिन शनिवार को बाउली में उतराया मिला। पुलिस की मानें तो युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हलिया क्षेत्र में मनिगढ़ा गांव स्थित पटेहरा मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय शिवशंकर कोल शुक्रवार को घर से अचानक लापता हो गया। देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। उन्होंने उसकी तलाश की उसका पता नहीं चला। शनिवार भोर में चार बजे उसका शव बाउली में उतराया मिला। जानकारी होने पर बाउली के पास लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाउली से युवक का शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार था। शुक्रवार देर शाम वह घर से लापता हो गया। बाउली में गिरकर डूबने से उसकी मौत हो गई। उसके भाई की पांच साल पहले मौत हो गई थी। उसे एक बहन है। शिवशंकर कोल की मौत से पिता रंगलाल तथा माता तेजनी बेहाल हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।