मालती में मेडिकल टीम ने पीड़ितों का किया उपचार
उजियारपुर के मालती पंचायत में चिकन पाक्स से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाया। यहाँ राकेश कुमार शर्मा के घर पर पीड़ित बच्चों और महिलाओं का इलाज किया गया, जिनमें ब्लड सैंपल भी...

उजियारपुर। प्रखंड के मालती सहित विभिन्न पंचायतों में चिकन पाक्स (चेचक ) से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सीय टीम गठित कर मालती पंचायत के वार्ड संख्या 7 निवासी राकेश कुमार शर्मा के दरवाजे पर शिविर लगाकर लोगों को चिकन पाक्स से बचाव के बारे में विस्तार से समझाया। वहीं राकेश कुमार शर्मा के पीड़ित बच्चे अंश कुमार (7), अरब कुमार (2), ब्रिजेश कुमार शर्मा की पत्नी सोनम कुमारी (25), पुत्री अंशिका कुमारी (3), मिष्ठी कुमारी (2) को ब्लड सैंपल जांच कि लिए लिया। वहीं सभी अक्रांतों को उचित परामर्श और दवा दिया। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरके सिंह ने कहा कि विरनामा पंचायत के सुपौल गांव में भी चिकन पाक्स पीड़ित मिले हैं।
जिनकी इलाज की व्यवस्था की गई है। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका रिंकू कुमारी, आशा संगीता कुमारी, विकास मित्र लालबाबु राम, पिंकी देवी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।