युवक की हत्या में गिरफ्तारी न होने पर एसएसपी कार्यालय पर हंगामा-प्रदर्शन
Aligarh News - खैर क्षेत्र में जेसीबी से कुचलकर युवक पवन की हत्या के मामले में गिरफ्तारी न होने पर बसपा नेताओं ने प्रदर्शन किया। शनिवार को सैकड़ों लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी की। ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की...

- खैर क्षेत्र में जेसीबी से कुचलकर हुई थी युवक की मौत, बसपा नेताओं ने किया विरोध - आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर की नारेबाजी, सीओ तृतीय को सौंपा ज्ञापन -फोटो अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद खैर थाना क्षेत्र के गांव नगला धंुधी में जेसीबी से कुचलकर युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तारी न होने पर शनिवार को बसपा जिलाध्यक्ष की अगुवाई में सेंकड़ों लोग एसएसपी कार्यालय पहंुच गए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एसएसपी के न मिलने पर सीओ तृतीय को ज्ञापन सौंपकर गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बता दें कि गांव नगला धुंधी निवासी पवन की बीते 13 मई को खेत खनन करने वालों ने जेसीबी से कुचलकर हत्या कर दी थी। अगले दिन भाई खेत पर पहंुचा तो खून से लथपथ शव पड़ा मिला था। इस संबंध में भाई की ओर से चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बसपा जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र के साथ शनिवार को काफी संख्या में ग्रामीण एसएसपी कार्यालय पहंुच गए। कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। काफी देर तक नारेबाजी चलती रही। एसएसपी से मुलाकात न होने पर सीओ तृतीय अभय पांडेय और सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहंुच गई। बसपा जिलाध्यक्ष की ओर से सीओ तृतीय को ज्ञापन सौंपा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।