रवि शास्त्री MCG टेस्ट से हुए बहुत ज्यादा प्रभावित, सुझाया नया WTC फॉर्मेट; बोले- जब बेस्ट टीमें खेलती हैं तो...
- रवि शास्त्री MCG टेस्ट से बहुत ज्यादा प्रभावित नजर आए और इस बीच उन्होंने एक नया WTC फॉर्मेट सुझाया है और कहा है कि जब बेस्ट टीमें खेलती हैं तो लोग मैच को देखने के लिए आते हैं और इससे पता चलता है कि ये फॉर्मेट जीवित है।
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बुधवार एक जनवरी को टेस्ट क्रिकेट में 2 टीयर सिस्टम की मांग की, जिससे लाल गेंद के खेल को बचाए रखा जा सकता है। उनकी यह टिप्पणी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट के बाद आई है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पांच दिनों में रिकॉर्ड 373,691 दर्शक आए। इससे पहले इसी मैदान पर 1936-37 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान 350,534 दर्शक आए थे। करीब 90 साल के बाद दर्शकों का रिकॉर्ड एमसीजी पर टूटा। ये उस समय की बात है, जब डोनाल्ड ब्रैडमैन का इस खेल पर एकछत्र राज था।
बीजीटी में कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा कि उन्हें "टेस्ट क्रिकेट के लिए इससे बड़ा विज्ञापन" याद नहीं आता। उन्होंने कहा कि एमसीजी टेस्ट यह साबित करता है कि लगातार बढ़ते टी20 क्रिकेट के सामने पांच दिवसीय खेल अपनी जगह बनाए हुए है। हालांकि, 62 वर्षीय शास्त्री ने कहा कि इससे उनके इस विचार को भी बल मिला कि टेस्ट क्रिकेट को जीवित रहने के लिए सबसे बड़ी टीमों को एक-दूसरे के साथ अधिक मैच खेलने चाहिए।
उन्होंने द ऑस्ट्रेलियन अखबार के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा, "लगभग एक सदी से चले आ रहे दर्शकों के रिकॉर्ड को तोड़ना... इस बात का प्रमाण है कि जब बेस्ट टीमें खेलती हैं, तो खेल का सबसे कठिन और बेस्ट फॉर्मेट अभी भी जीवित है और फल-फूल रहा है। यह आईसीसी के लिए भी एक अच्छी याद दिलाने वाली बात थी कि टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखने के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ खेलना चाहिए। मैं कहूंगा कि अन्यथा बहुत अधिक अव्यवस्था है।"
उन्होंने आगे कहा, "यह मैच इस बात पर और जोर देता है कि हमें 2 टीयर सिस्टम की आवश्यकता क्यों है? जिसमें शीर्ष 6-8 टीमें हों और फिर प्रमोशन और डिमोशन शामिल हो। यदि आपके पास दो उचित टीमें नहीं खेल रही हैं तो आपको इस तरह की भीड़ नहीं मिलेगी।" एक तरह से उन्होंने नए डब्ल्यूटीसी फॉर्मेट पर बात की है। मौजूदा फॉर्मेट उतना ज्यादा पसंद फैंस को नहीं आ रही।
बता दें कि आईसीसी कई वर्षों से प्रतिस्पर्धी प्रारूप को बनाए रखने के लिए दो-स्तरीय प्रणाली पर विचार कर रहा है, लेकिन योजनाएं कभी जमीन पर नहीं उतर पाईं। 2016 में विश्व शासी निकाय के एजेंडे में शीर्ष सात टीमों की एक वास्तविक प्रीमियर लीग का प्रस्ताव था। हालांकि, शक्तिशाली भारतीय क्रिकेट बोर्ड के विरोध के बाद इसे रद्द कर दिया गया।
शास्त्री ने यह भी कहा कि मेलबर्न मैच ने साबित कर दिया है कि टेस्ट मैच पांच दिन के ही रहने चाहिए, इस बात की चर्चा के बीच कि शेड्यूल को सुव्यवस्थित करने के लिए उन्हें घटाकर चार दिन का कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "सोमवार (पांचवें दिन) के अंत में जो नाटकीय घटनाक्रम हुआ, वह इस बात का सबूत है कि हमें एक क्लासिक टेस्ट मैच के लिए पांच दिन की आवश्यकता क्यों है। हालांकि, यदि आप 2 टीयर सिस्टम नहीं बनाते हैं, तो आपके पास एक-दूसरे के खिलाफ बेजोड़ टीमें होंगी और फिर यह बहुत कम संभावना है कि वे खेल को पांचवें दिन तक ले जा सकें। फिर हमेशा चार दिवसीय टेस्ट की बात होगी।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।