2.60 करोड़ की लागत से तेंतला-बड़ा बांदुआ के बीच बनेगा पुल
पोटका प्रखंड में तेंतला और बड़ा बांदुआ गांव के बीच 2.60 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा। विधायक संजीव सरदार ने भूमिपूजन किया। इस पुल के निर्माण से ग्रामीणों को बरसात में आवागमन में हो...
पोटका। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पोटका प्रखंड के तेंतला और बड़ा बांदुआ गांव के बीच बहने वाली नदी पर 2.60 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा। इस योजना का भूमिपूजन कार्यक्रम शनिवार को मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार के उपस्थिति में पुजारी द्वारा किया गया। मौके पर विधायक ने कहा कि आज़ादी के बाद यहां पुल का सौगात झारखंड की अबुआ सरकार ने मेरे अनुशंसा पर दिया है। यहां पुल की मांग ग्रामीणों द्वारा आजादी के बाद से ही की जा रही थी। बरसात के मौसम में नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
कभी-कभी तो गांव पूरी तरह से बाकी क्षेत्रों से कट जाता था। अब पुल बनने से हजारों लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि हरेक गांव में पहुंच रही है अबुआ सरकार की विकास योजनाएं। हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली अबुआ सरकार द्वारा मेरी अनुशंसा पर अब तक 60 से अधिक सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मती की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। मौके पर तेंतला एवं जुड़ी पंचायत के ग्रामीणों ने पारंपरिक ढंग से विधायक का स्वागत किया। ग्रामीणों में मुखिया, माझी बाबा व महिलाओं ने इस क्षण को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह पहली बार है जब किसी जनप्रतिनिधि ने इस दिशा में ठोस पहल की है। कार्यक्रम में मुखिया अमृत माझी,सांसद प्रतिनिधि यशवंत महतो, ग्रामप्रधान श्यामचरण सरदार, शत्रुघ्न सरदार, पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, सुनील महतो, बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन, जगदीश माझी, भुताड़ मुर्मू, दासों टुडू, पंकज पाल, अर्धेंदु गोप, सोनाराम मुर्मू, प्रदीप सरदार, रविन्द्र सरदार, सत्यनारायण सरदार, रमेश महतो, भुवनेश्वर सरदार, भोगलु टुडू, विधासागर दास, बिरेन पात्र एवं चक्रधर महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।