Shri Guru Ram Rai Public School Welcomes 110 New Students and Elects Student Council एसजीआरआर में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का किया स्वागत, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsShri Guru Ram Rai Public School Welcomes 110 New Students and Elects Student Council

एसजीआरआर में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का किया स्वागत

श्रीगुरु रामराय पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग में नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस सत्र में 110 नए छात्रों ने प्रवेश लिया। प्रधानाचार्य ने छात्र परिषद का गठन किया, जिसमें सार्थक...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSat, 17 May 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
एसजीआरआर में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का किया स्वागत

श्रीगुरु रामराय पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग (जयकंडी) शनिवार को नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय में इस सत्र में अब तक 110 नए छात्र छात्राएं प्रवेश ले चुके हैं। प्रधानाचार्य बुद्धिबल्लभ डोभाल ने कहा कि विद्यालय में छात्र काउंसिल (परिषद) का भी गठन किया गया। सार्थक नैनवाल व अक्षिता भंडारी को हेड ब्वॉय व हेड गर्ल चुना गया। तेजस्विन पुरोहित व आरोही नवानी को सहायक हेड ब्वॉय व हेड गर्ल, प्रणव भंडारी व प्रियांशी बिष्ट को खेलकूद गतिविधियों का हेड ब्वॉय व हेड गर्ल तथा अभिषेक बिष्ट व संस्कृति थपलियाल को खेलकूद गतिविधियों के लिए सहायक हेड ब्वॉय व सहायक हेड गर्ल, अथर्व शर्मा व कुमकुम को अनुशासन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए हेड ब्वॉय व हेड गर्ल तथा हितेश पंवार व श्रेया नवानी को सहायक हेड ब्वॉय व हेड गर्ल चुना गया।

दिव्यान्शु रावत व वेदिका बिष्ट को खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अतिरिक्त हेड ब्वॉय व हेड गर्ल चुना गया। विद्यालय के चारों सदनों के लिए भी सदन मास्टर व कप्तानों तथा उप कप्तानों का भी चयन किया गया। आर्यभट्ट सदन के लिए रवीद्र सिंह को हाउस मास्टर, गंभीर सिंह, वैलटिना नेगी व दीपिका भट्ट को सहायक हाउस मास्टर, अभय व महक को कैप्टन तथा शिवांश कुमेडी व तान्या बिष्ट को वाइस कैप्टन चुना गया। भाभा सदन के लिए संदीप सिंह को हाउस मास्टर, जितेंद्र सिंह, सोनाली बिष्ट व विनीता नेगी को सहायक हाउस मास्टर निखिल कुमार व अदिति रावत को कैप्टन तथा वैभव व आस्था को वाइस कैप्टन चुना गया। रमन सदन के लिए सुरेंद्र जोशी को हाउस मास्टर, राजेश्वर प्रसाद भट्ट व सोनाली बहुगुणा को सहायक हाउस मास्टर, समर्थ डिमरी व प्रियांशी को कैप्टन तथा दिव्यांशु रावत व अनुष्का चमोली को वाइस कैप्टन चुना गया। रामानुजन सदन के लिए अनुज खंतवाल को हाउस मास्टर, किशन सिंह, शकुंतला बूटोला व सुमन रावत को सहायक हाउस मास्टर, ईशांत सिंह व सृष्टि को कैप्टन तथा अक्षत रतुड़ी व निशात फातिमा को वाइस कैप्टन चुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।