Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir cracks whip on Team India s chaotic dressing room after Boxing Day Test he says Bahut ho gaya

गौतम गंभीर का टूटा सब्र का बांध, ड्रेसिंग रूम में बोले- बहुत हो गया, अब जो मैं तय करूंगा उसे...

  • गौतम गंभीर का सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में कहा कि बहुत हो गया। गंभीर ने कहा है कि खिलाड़ी अब तक अपने रास्ते पर चले, लेकिन अब जो वे तय करेंगे, उसे खिलाड़ियों को फॉलो करना होगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Jan 2025 10:07 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के लिए मेलबर्न में खेले गया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच महज 2 घंटे में बदल गया था। भारतीय टीम मैच ड्रॉ करा सकती थी, लेकिन टीम ये मैच 184 रनों से हार गई। 20.4 ओवर में 7 विकेट भारत ने गंवा दिए। इसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर ड्रेसिंग रूम में आक्रामक नजर आए। उन्होंने साफ कहा कि 'अब बहुत हो गया' वे भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों से उनकी फॉर्म और अप्रोच को लेकर नाराज नजर आए। गंभीर ने ड्रेसिंग रूम की स्पीच में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन न्यूट्रल गेम खेलने के बहाना बनाने वाले खिलाड़ियों को स्पष्ट संदेश दिया कि उनको सिचुएशन के हिसाब खेलना होगा।

9 जुलाई को कोच का पद संभालने वाले गौतम गंभीर ने बताया कि कैसे उन्होंने टीम को पिछले छह महीनों में अपनी मर्जी से खेलने दिया, लेकिन अब वे खुद तय करेंगे कि टीम कैसे खेलेगी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ियों को नियमों का पालन करने की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि आगे चलकर जो लोग उनकी पूर्व-निर्धारित टीम रणनीति का पालन नहीं करेंगे, उन्हें 'थैंक यू' कह दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:पुजारा को BGT में चाहते थे गौतम गंभीर, लेकिन सिलेक्टर्स ने नहीं दिया साथ!

1-2 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया के WTC FINAL में पहुंचने की संभावना भी लगभग खत्म है। सिर्फ एक ही तरह से भारत फाइनल में पहुंच सकता है कि पहले तो सिडनी टेस्ट जीते और फिर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ कम से कम एक मैच में हारे और दूसरा ड्रॉ रहे या दूसरा भी हारे। जीतने पर ऑस्ट्रेलिया ही फाइनल में जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि गौतम गंभीर ने इंटेंट और टीम के हित के बीच टकराव को संबोधित किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि "चर्चा की गई योजनाओं" को क्रियान्वित करने के बजाय, वे अपनी मर्जी से काम कर रहे थे। उन्होंने चर्चा की कि सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से बल्लेबाज पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। मेलबर्न टेस्ट के अंतिम दिन लंच से पहले आखिरी ओवर में विराट कोहली वाइड बॉल का पीछा करते हुए आउट हुए, जिससे टीम बैकफुट पर आ गई।

ये भी पढ़ें:BGT के बाद रोहित और गंभीर से बोर्ड पूछेगा सवाल, अब तक ये जोड़ी रही है फ्लॉप

ऋषभ पंत पहली पारी में एक तेज गेंदबाज की गेंद पर लैप शॉट खेलकर आउट हो गए और दूसरी पारी में पार्ट-टाइम स्पिनर ट्रैविस हेड की शॉर्ट बॉल को लॉन्ग-ऑन पर पुल कर दिया, जिससे विपक्षी टीम की शानदार वापसी हुई। कप्तान रोहित शर्मा, जो अपनी लय और फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे थे, दूसरी पारी में क्रॉस-द-लाइन शॉट खेलते हुए आउट हो गए। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने देर शाम पुल शॉट के लिए लगाई गई फील्ड के बावजूद पुल शॉट खेला।

भारतीय क्रिकेट के कई सूत्रों ने कहा है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल आदर्श से कोसों दूर है। पिछले कुछ समय से, ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट से पहले से ही, टीम में कुछ तनाव है। पता चला है कि गंभीर ने 100 मैच खेल चुके टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल करने पर जोर दिया था, लेकिन चयनकर्ताओं ने इसे खारिज कर दिया। भारत के पर्थ टेस्ट जीतने के बाद भी गंभीर पुजारा के बारे में बात कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें