7500 रुपये से कम में खरीदें 8GB से 12GB तक की रैम वाले ये पावरफुल फोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी
हम आपको जिन फोन के बारे में बताने वाले हैं, उनमें आपको 8जीबी से 12जीबी तक की रैम (वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ) मिलेगी। खास बात है कि इन फोन की कीमत 7500 रुपये से कम है। इन फोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी।
एंट्री लेवल सेगमेंट में पावरफुल परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो हम आपको तीन तगड़े ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। हम आपको जिन फोन के बारे में बताने वाले हैं, उनमें आपको 8जीबी से 12जीबी तक की रैम (वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ) मिलेगी। खास बात है कि इन फोन की कीमत 7500 रुपये से कम है। इन फोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। साथ ही ये फोन बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले और प्रोसेसर के साथ आते हैं। तो आइए जानते हैं इन फोन्स के बारे में।

itel ZENO 10
आइटेल का यह फोन मेमरी फ्यूजन फीचर के साथ 12जीबी तक की रैम ऑफर करता है। इसका इंटरनल स्टोरेज 64जीबी का है। अमेजन इंडिया पर इस फोन की कीमत 6,499 रुपये है। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का एआई ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में आपको डाइनैमिक बार के साथ 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है।
TECNO Spark GO 1
टेक्नो का यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन में कंपनी 4जीबी वर्चुअल रैम दे रही है। इससे इस फोन की टोटल रैम बढ़ कर 8जीबी तक की हो जाती है। इस फोन की कीमत अमेजन पर 7299 रुपये है। फोन के फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसका सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको Unisoc T61 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
Lava Yuva 4
लावा का यह फोन 6,999 रुपये का है। इसमें 4जीबी रियल के साथ 4जीबी वर्चुअल रैम दी गई है। इससे फोन की टोटल रैम 8जीबी तक की हो जाती है। 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर Unisoc T606 दिया गया है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसमें आपको 6.56 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।
(Photo: thegioididong)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।