Bengaluru Weather Live Updates Heavy rain forecast could ruin IPL 2025 restart RCB vs KKR Match Rain prediction Bengaluru Weather Live Updates: IPL 2025 के रीस्टार्ट को लग सकता है ग्रहण, बेंगलुरू में बारिश बन सकती है विलेन, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Bengaluru Weather Live Updates Heavy rain forecast could ruin IPL 2025 restart RCB vs KKR Match Rain prediction

Bengaluru Weather Live Updates: IPL 2025 के रीस्टार्ट को लग सकता है ग्रहण, बेंगलुरू में बारिश बन सकती है विलेन

Bengaluru Weather Live Updates: IPL 2025 के रीस्टार्ट को ग्रहण लग सकता है। बेंगलुरू में बारिश विलेन बन सकती है। आरसीबी और केकेआर के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला जाना है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
Bengaluru Weather Live Updates: IPL 2025 के रीस्टार्ट को लग सकता है ग्रहण, बेंगलुरू में बारिश बन सकती है विलेन

Bengaluru Weather Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन का रीस्टार्ट आज से हो रहा है, लेकिन 2025 के सीजन की बहाली पर बुरा असर पड़ सकता है। 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच शेड्यूल है, लेकिन इस मैच के दौरान भारी बारिश का अनुमान है। ऐसे में आईपीएल 2025 का रीस्टार्ट फीका पड़ सकता है और फैंस को निराशा हाथ लग सकती है।

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार दोपहर से शनिवार शाम तक गरज के साथ बारिश का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की वेबसाइट ने भी शाम को एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया है। इतना ही नहीं, मैच की पूर्व संध्या पर RCB और KKR दोनों के ट्रेनिंग सेशन्स के समय में मौसम ने अहम भूमिका निभाई। RCB ने अपना अभ्यास सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया, जिसके बारे में टीम के निदेशक मो बोबट ने कहा कि शाम के खराब मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। KKR ने शाम 5 बजे से अपना प्रशिक्षण शुरू किया, लेकिन शाम 6.30 बजे तक उनका प्रशिक्षण समाप्त हो गया, क्योंकि बारिश ने दस्तक दे दी थी।

ये भी पढ़ें:बच्चे स्टेडियम में बैठकर फ्री में देख पाएंगे टेस्ट मैच, बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान

भारतीय समय के अनुसार आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच में टॉस शाम को सात बजे होगा, लेकिन उस समय बारिश का अनुमान 49 फीसदी है। इसके अलावा 8 बजे बारिश आने का अनुमान 63 फीसदी है। इसके एक घंटे बाद बारिश की संभावना बढ़कर 71 फीसदी हो जाती है। भले ही बेंगलुरू के इस स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम दमदार हो और बारिश के थमने के बाद कुछ ही मिनटों के बाद मैदान सूख जाता हो, लेकिन लगातार बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।