Test cricket if free for children says CWI CEO no tickets for kids during West Indies vs Australia Test Series अब बच्चे स्टेडियम में बैठकर फ्री में देख पाएंगे टेस्ट मैच, बोर्ड ने कर दिया बड़ा ऐलान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Test cricket if free for children says CWI CEO no tickets for kids during West Indies vs Australia Test Series

अब बच्चे स्टेडियम में बैठकर फ्री में देख पाएंगे टेस्ट मैच, बोर्ड ने कर दिया बड़ा ऐलान

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान बच्चों के लिए कोई भी टिकट नहीं लगेगा। टेस्ट क्रिकेट बच्चों के लिए मुफ्त है। ये कहना है क्रिकेट वेस्टइंडीज यानी सीडब्ल्यूआई के सीईओ का।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
अब बच्चे स्टेडियम में बैठकर फ्री में देख पाएंगे टेस्ट मैच, बोर्ड ने कर दिया बड़ा ऐलान

टेस्ट क्रिकेट का क्रेज इस समय कम हो रहा है। हर कोई इस फॉर्मेट को बढ़ावा देने के लिए नए-नए पैंतरे अपना रहा है। यही कारण है कि आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की प्राइज मनी को दोगुना से ज्यादा कर दिया है। इस बीच एक क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट मैचों के दौरान बच्चों की एंट्री को फ्री कर दिया है। ये कदम वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उठाया है। सीडब्ल्यूआई ने कहा है कि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान स्टेडियम में बच्चों की एंट्री फ्री रहेगी।

अगले महीने से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला देखने के लिए कैरेबियाई देशों के बच्चों को एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रिस डेह्रिंग ने इसको लेकर खुलासा किया। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल, ग्रेनेडा के ग्रेनेडा नेशनल स्टेडियम और जमैका के सबीना पार्क में होने वाले आगामी टेस्ट मैचों के लिए सभी बच्चों को निशुल्क प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:ये क्या है?...रोहित शर्मा की कार पर लगा डेंट तो छोटे भाई को दिखाई आंखें

केंसिंग्टन ओवल में ‘WI होम – फुल आह एनर्जी’ कैंपेन के आधिकारिक लॉन्च के दौरान बोलते हुए डेह्रिंग ने कहा कि यह पहल CWI की नई नीति के हिस्से के रूप में शुरू की गई है। उन्होंने कहा, “CWI में हम मानते हैं कि हर बच्चे के लिए टेस्ट क्रिकेट तक पहुंच पाना एक मानवाधिकार है। टेस्ट क्रिकेट में आने में सक्षम होना कैरेबियन में एक मानवाधिकार है और इसलिए, इस साल पहली बार हम एक नीति के रूप में सभी बच्चों को मुफ्त में टेस्ट मैच को देखने के लिए सक्षम कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, "आपको टिकट की जरूरत नहीं है, यह आपका अधिकार है। टिकट सिर्फ पैसे देकर खरीदने वालों के लिए है, आपका अधिकार नहीं है और अगर यह हमारे बच्चों का अधिकार है, तो यह हमारे माता-पिता और हमारे संगठनों और हमारी सरकारों और हर वयस्क का कर्तव्य है कि वे सुनिश्चित करें कि हमारे बच्चों को यह अधिकार मिले।" वहीं, सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष डॉ. शैलो ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस कदम से टेस्ट सीरीज के दौरान स्टेडियम पूरी तरह भरे रहेंगे। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि कितनी उम्र तक के बच्चों को एंट्री फ्री मिलने वाली है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |