Rohit Sharma gives brother a death stare after spotting damaged car Ye kya hai ये क्या है?...रोहित शर्मा की कार पर लगा डेंट तो छोटे भाई को दिखाई आंखें; ऐसे लगाई डांट, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma gives brother a death stare after spotting damaged car Ye kya hai

ये क्या है?...रोहित शर्मा की कार पर लगा डेंट तो छोटे भाई को दिखाई आंखें; ऐसे लगाई डांट

रोहित शर्मा मजाकिया अंदाज में अपनी कार की तरफ इशारा करते हुए भाई विशाल से पूछ रहे हैं कि ‘ये क्या है?’ विशाल थोड़े घबरा गए और बोले, 'रिवर्स', विशाल अपनी बात पूरी कर पाते इससे पहले रोहित ने तुरंत पूछा, 'किससे? तेरे से?'

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on
ये क्या है?...रोहित शर्मा की कार पर लगा डेंट तो छोटे भाई को दिखाई आंखें; ऐसे लगाई डांट

रोहित शर्मा का अपने छोटे भाई को डांट लगाने का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हिटमैन के छोटे भाई का नाम विशाल है। विशाल को अपने बड़े भाई से डांट इस वजह से पड़ी क्योंकि उनकी वजह से रोहित की गाड़ी पर डेंट पड़ गया था। हालांकि रोहित इस समय गुस्से में नहीं थे, वह मजाकिया अंदाज में अपने भाई को डांट रहे थे। यह वीडियो शुक्रवार, 16 मई का है जब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा अपने स्टैंड का उद्घाटन करने के बाद वापस लौट रहे थे। रोहित शर्मा के इस सम्मान समारोह में उनका पूरा परिवार स्टेडियम पहुंचा था।

रोहित शर्मा मजाकिया अंदाज में अपनी कार की तरफ इशारा करते हुए भाई विशाल से पूछ रहे हैं कि ‘ये क्या है?’

विशाल थोड़े घबरा गए और बोले, 'रिवर्स', विशाल अपनी बात पूरी कर पाते इससे पहले रोहित ने तुरंत पूछा, 'किससे? तेरे से?'

बताया जा रहा है कि विशाल से पार्किंग करते समय कार पर यह डेंट लगा था। हालांकि डेंट इतना पड़ा नहीं था, मगर कार लवर रोहित की नजरों से डेंट फिर भी नहीं बच पाया। आप भी देखें वीडियो-

वानखेड़े स्टेडियम पर शुक्रवार को अपने नाम के स्टैंड के उद्घाटन के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि भारत की जर्सी में अब इस मैदान पर वनडे क्रिकेट खेलने का अनुभव खास होगा। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने वानखेड़े स्टेडियम पर रोहित, भारत के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार के नाम के स्टैंड का उद्घाटन किया। रोहित ने कहा, जो आज हो रहा है, वह मैंने कभी सोचा भी नहीं था। आप कई उपलब्धियां हासिल करने की कोशिश करते हैं लेकिन यह कुछ खास है क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम अलग है और यहां कई यादें बनी हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |