Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Virat Kohli and Rohit Sharma pair 14 year streak of 50 Plus Partnerships ends in 2024

कोहली और रोहित की जोड़ी का 2024 में हुआ दी एंड, 14 साल में पहली बार दिखा ये दिल तोड़ने वाला नजारा

  • विराट कोहली और रोहित शर्मा ने साल 2024 में एक भी 50 प्लस पार्टनरशिप नहीं की। भारतीय फैंस को 14 सालों में पहली बार यह दिल तोड़ने वाला नजारा देखने को मिला है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on

नए साल 2025 का आगाज हो चुका है। कई अनुभवी भारतीय क्रिकेटर के लिए पिछला साल काफी-उतार चढ़ाव भरा रहा। विराट कोहली और रोहित शर्मा 2024 में बल्ले से उम्मीदों के मुताबिक छाप नहीं छोड़ सके। कोहली तो कुछ ज्यादा ही जूझते हुए दिखे। कोहली और रोहित की जोड़ी का लंबे समय से जलवा रहा है। दोनों ने कई बार बड़ी-बड़ी साझेदारियां की हैं। हालांकि, 2024 में दोनों की जोड़ी का दी एंड हो गया। कोहली और रोहित ने पिछले साल एक भी 50 प्लस पार्टनरशिप नहीं की। भारतीय फैंस को 14 सालों में पहली बार यह दिल तोड़ने वाला नजारा देखने को मिला है।

बता दें कि कोहली और रोहित की जोड़ी ने 2010 से 2013 तक लगातार हर साल कम से कम एक 50 प्लस साझेदारी की थी। हालांकि, 2024 में पार्टनरशिप का यह सिलसिला टूट गया। कोहली और रोहित ने 2010 में दो, 2011 में तीन, 2012 में दो, 2013 में तीन, 2014 में छह, 2015 और 2016 में चार-चार 50 प्लस साझेदारियां की। दोनों ने 2017 में आठ 50 प्लस पार्टनरशिप कीं, जो सर्वाधिक हैं। कोहली और रोहित ने 2018 में 5, 2019 में सात, 2020 में एक, 2021 में दो, 2022 में एक जबकि साल 2023 में दो बार पचास रनों से अधिक की साझेदारी करने का कारनामा अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें:ये हैं 2024 के 4 सबसे फिसड्डी भारतीय क्रिकेटर, रोहित शर्मा ने झेला 'गहरा जख्म'

कोहली 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें पायदान पर रहे। उन्होंने 23 मुकाबलों में 21.83 की औसत से 655 रन बनाए। वहीं, कप्तान रोहित लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 28 मैचों में 31.18 की औसत से 1154 रन जुटाए। भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे हैं। कोहली ने यहां एक शतक जरूर लगाया लेकिन निरंतरता की कमी है। उन्होंने सीरीज में अभी तक 5, नाबाद 100, 7, 3, 11, 36 और 5 रन की पारियां खेली हैं।

ये भी पढ़ें:रोहित इस खिलाड़ी को सौंप दो कप्तानी…PAK दिग्गज ने क्यों करार दिया बेस्ट टाइम?

रोहित ने पांच पारियों में केवल 31 रन जोडे़ हैं। दोनों ऑस्ट्रेलिया में चार-चार पर सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। आखिरी टेस्ट तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। अटकलें लग रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज समाप्त होने के बाद 36 वर्षीय कोहली और 37 वर्षीय रोहित अपने टेस्ट फ्यूचर को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें