राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बने राहुल द्रविड़, 9 साल बाद हुई वापसी
- राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को राहुल द्रविड़ को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। द्रविड़ के साथ फ्रेंचाइजी ने कई सालों के लिए इस पद के लिए करार किया है। द्रविड़ ने नौ साल बाद फ्रेंचाइजी में वापसी की है।
टी20 विश्व कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच बन गए हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। जून में बारबाडोस में भारत की खिताबी जीत के बाद ब्रेक लेने वाले द्रविड़ इस साल के आखिर में होने वाली आईपीएल 2025 नीलामी से पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन जैसे अहम मसलों पर काम करना शुरू करेंगे।
पिछले तीन साल से रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक पद पर काबिज कुमार संगकारा इस भूमिका में बने रहेंगे। भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ 2012 और 2013 में रॉयल्स के कप्तान थे और दो साल मेंटोर भी रहे । इसके बाद वह 2016 में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े और बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख रहे। वह 2021 में एनसीए से निकलकर रवि शास्त्री की जगह भारतीय टीम के मुख्य कोच बने। राजस्थान रॉयल्स में वापसी पर राहुल द्रविड़ ने कहा, "मैं उस फ्रैंचाइजी में वापस आकर खुश हूं, जिसे मैंने पिछले कई सालों तक अपना 'घर' कहा है। विश्व कप के बाद, मुझे लगता है कि मेरे लिए एक और चुनौती लेने का यह आदर्श समय है, और रॉयल्स ऐसा करने के लिए एकदम सही जगह है।''
रिपोर्ट के अनुसार आरआर विक्रम राठौर को भी द्रविड़ के सहायक कोचों में शामिल कर सकती है। राठौर पूर्व में भारतीय टीम के चयनकर्ता रहने के साथ ही एनसीए में द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके थे। रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कहा, "राहुल इस खेल को खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन एक कोच के रूप में पिछले एक दशक में उन्होंने जो हासिल किया है, वह असाधारण है। प्रतिभा को निखारने और उन्हें लगातार उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने में सक्षम बनाने के लिए एक कोच के रूप में उनके पास जो विशेषताएं हैं, वे राजस्थान रॉयल्स को खिताब के लिए आगे चुनौती देने में सक्षम बनाएंगी।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।