Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Musheer Khan registers the third highest score by a batter on Duleep Trophy debut breaks Sachin Tendulkar record

डेब्यू मैच में मुशीर खान ने सचिन तेंदुलकर का 33 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, दोहरे शतक से 19 रन से चूके

  • मुशीर खान दलीप ट्रॉफी डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है। सचिन ने 1991 में वेस्ट जोन के लिए ईस्ट जोन के खिलाफ खेलते हुए डेब्यू पर 159 रन बनाए थे। मुशीर ने इंडिया बी के लिए 181 रन की पारी खेली।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 03:09 PM
share Share
Follow Us on

मुशीर खान शुक्रवार को दलीप ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने से चूक गए लेकिन उनकी इस पारी की बदौलत इंडिया बी की टीम ने पहली पारी में 321 रन बनाए। बेंगलुरु में इंडिया ए के खिलाफ मुकाबले में मुशीर खान उस समय बल्लेबाज के लिए उतरे, जब टीम 94 के स्कोर पर सात विकेट गंवा चुकी थी। मुशीर ने गुरुवार को शतक लगाया और डेब्यू मैच में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर दर्ज करके सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। मुशीर खान ने 181 रनों की दमदार पारी खेली।

मुशीर खान दलीप ट्रॉफी के डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। सचिन ने 1991 में वेस्ट जोन के लिए ईस्ट जोन के खिलाफ खेलते हुए डेब्यू पर 159 रन बनाए थे। मुशीर के ऊपर बाबा अपराजित और यश धुल हैं। बाबा अपराजित ने 2013 में साउथ जोन के लिए 212 और यश धुल ने 2022 में नार्थ जोन के लिए 193 रनों की पारी खेली थी।

मुशीर खान दोहरा शतक लगाने से सिर्फ 19 रन से चूक गए। मुशीर की इस पारी पर सूर्यकुमार यादव ने रिएक्ट किया है। सूर्यकुमार यादव ने मुशीर की पारी की तारीफ की है। सूर्यकुमार यादव भी दलीप ट्रॉफी में खेलने वाले थे लेकिन चोट के कारण पहले दौर से बाहर हो गए। सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट किया, "शानदार पारी मुशीर खान। नवदीप सैनी ने भी अच्छा साथ दिया। ड्यूटी के बाद रोज प्रैक्टिस, जितना ड्यूटी उतना प्रैक्टिस।"

ये भी पढ़ें:किन टीमों के बीच खेला जाएगा WTC फाइनल? कार्तिक ने कर दी भविष्यवाणी

बिशप भारतीय क्रिकेट को मुशीर का जश्न मनाते देख खुश हुए। उन्होंने पोस्ट किया, "भारत में क्रिकेट जगत को एक शानदार युवा बल्लेबाज की उपलब्धियों का जश्न मनाते और उनका उत्साहवर्धन करते देखना अच्छा लगा। यह एक बहुत ही प्रतिभाशाली परिवार है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें