परमालपुर में सड़क पर फैल रही गिट्टी से दुर्घटना की आशंका
लग्न में रात के वक्त इस पथ से आने जाने में डरने लगे हैं बाइक चालक कई माह से सड़क किनारे रखी गिट्टी पर टायर का दबाव पड़ने से फैली

लग्न में रात के वक्त इस पथ से आने जाने में डरने लगे हैं बाइक चालक कई माह से सड़क किनारे रखी गिट्टी पर टायर का दबाव पड़ने से फैली (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सबसे व्यस्तम भगवानपुर-भभुआ मुख्य सड़क में परलमारपुर गांव के पास सड़क किनारे रखी गई गिट्टी अब रोड पर पसरने लगी है। गिट्टी के सड़क पर पसरने से बाइक चालकों में दुर्घटना होने की आशंका पैदा होने लगी है। बाइक चालक अजय कुमार व प्रिंस सिंह ने बताया कि भभुआ जाने के दौरान परमालपुर गांव के पास सड़क के फुटपाथ रखी गई गिट्टी खतरनाक बन गई है, जहां आमने-सामने से आ रहे वाहनों से साइड लेना मुश्किल हो रहा है। वैसे तो अन्य जगह भी भवन निर्माण सामग्री रखी हुई है। ग्रामीणों कैलाश बिंद व प्रवेश गोंड ने बताया कि कई महीने से रखी गई गिट्टी सड़क पर आ गयी है, जिससे सड़क पर वाहनों के आने-जाने के लिए जगह कम बच गई है। गिट्टी पर बाइक के पहिए फिसलने से दुर्घटना होने की आशंका बनी रह रही है। लग्न के इस मौसम में यह गिट्टी परेशानी का सबब बनने लगी है। उन्होंने बताया कि इस सड़क से पथ निर्माण विभाग सहित अन्य पदाधिकारियों का अक्सर आना-जाना रहता है। लेकिन, किसी की इस समस्या पर ध्यान नहीं है। इस सड़क से धरती माई और मुंडेश्वरी धाम में भी दर्शन के लिए लोगों का आना-जाना रहता है। कई बार तो इस सड़क के परमालपुर स्कूल, पेट्रोल पंप के ब्रेकर के पास ऐसे ही कारणों से दुर्घटना हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।