Road Safety Concern Gravel Spreading on Busy Bhagwanpur-Bhabhua Highway परमालपुर में सड़क पर फैल रही गिट्टी से दुर्घटना की आशंका, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsRoad Safety Concern Gravel Spreading on Busy Bhagwanpur-Bhabhua Highway

परमालपुर में सड़क पर फैल रही गिट्टी से दुर्घटना की आशंका

लग्न में रात के वक्त इस पथ से आने जाने में डरने लगे हैं बाइक चालक कई माह से सड़क किनारे रखी गिट्टी पर टायर का दबाव पड़ने से फैली

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 28 April 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
परमालपुर में सड़क पर फैल रही गिट्टी से दुर्घटना की आशंका

लग्न में रात के वक्त इस पथ से आने जाने में डरने लगे हैं बाइक चालक कई माह से सड़क किनारे रखी गिट्टी पर टायर का दबाव पड़ने से फैली (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सबसे व्यस्तम भगवानपुर-भभुआ मुख्य सड़क में परलमारपुर गांव के पास सड़क किनारे रखी गई गिट्टी अब रोड पर पसरने लगी है। गिट्टी के सड़क पर पसरने से बाइक चालकों में दुर्घटना होने की आशंका पैदा होने लगी है। बाइक चालक अजय कुमार व प्रिंस सिंह ने बताया कि भभुआ जाने के दौरान परमालपुर गांव के पास सड़क के फुटपाथ रखी गई गिट्टी खतरनाक बन गई है, जहां आमने-सामने से आ रहे वाहनों से साइड लेना मुश्किल हो रहा है। वैसे तो अन्य जगह भी भवन निर्माण सामग्री रखी हुई है। ग्रामीणों कैलाश बिंद व प्रवेश गोंड ने बताया कि कई महीने से रखी गई गिट्टी सड़क पर आ गयी है, जिससे सड़क पर वाहनों के आने-जाने के लिए जगह कम बच गई है। गिट्टी पर बाइक के पहिए फिसलने से दुर्घटना होने की आशंका बनी रह रही है। लग्न के इस मौसम में यह गिट्टी परेशानी का सबब बनने लगी है। उन्होंने बताया कि इस सड़क से पथ निर्माण विभाग सहित अन्य पदाधिकारियों का अक्सर आना-जाना रहता है। लेकिन, किसी की इस समस्या पर ध्यान नहीं है। इस सड़क से धरती माई और मुंडेश्वरी धाम में भी दर्शन के लिए लोगों का आना-जाना रहता है। कई बार तो इस सड़क के परमालपुर स्कूल, पेट्रोल पंप के ब्रेकर के पास ऐसे ही कारणों से दुर्घटना हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।