Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rahmanullah Gurbaz Becomes First Afghanistan Player to reach top 10 at ICC ODI Batting Ranking After AFG vs SA Series

गुरबाज के धमाके से हिली ICC वनडे रैंकिंग, रच दिया नायाब इतिहास; ऐसा करने वाले पहले अफगानी

  • Rahmanullah Gurbaz ICC ODI Ranking: अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में 10 स्थान की छलांग लगाई है। उन्होंने एक नायाब इतिहास रचा है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 03:14 PM
share Share
Follow Us on

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने शारजाह के मैदान पर दूसरे मैच में 105 और तीसरे मुकाबले में 89 रन की पारी खेली। वह पहले वनडे में शून्य पर पवेलियन लौटे थे। अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका से तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती, जो एक बड़ी उपलब्धि है। वहीं, अब गुरबाज के धमाके से आईसीसी वनडे रैंकिंग हिल गई है।

दरअसल, आईसीसी ने बुधवार को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की। वनडे बल्लेबाजों की सूची में गुरबाज ने 10 स्थान की छलांग लगाई है। उन्होंने एक नायाब इतिहास रचा है। वह आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंचने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी बन गए हैं। वह फिलहाल आठवें पायदान पर हैं। गुरबाज के खाते में 692 रेटिंग अंक हैं। वह आने वाले वक्त में लय बरकरार रखने में कामयाब रहे तो टॉप-5 में पहुंच सकते हैं।

गुरबाज से पहले अफागनिस्तान की ओर से सर्वोच्च वनडे बैटिंग रैंकिंग का रिकॉर्ड इब्राहिम जादरान के नाम दर्ज था। जादरान ने 12वीं रैकिंग हासिल की थी। गुरबाज के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड ने भी टॉप-10 में एंट्री कर ली है। वह 684 अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं। हेड भी इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के तीन मैचों में 214 रन बना चुके हैं। जिसमें नाबाद 154 की पारी शामिल है।

यह भी पढ़ें- टेस्ट रैंकिंग: यशस्वी की टॉप-5 में हुई एंट्री, पंत की आई मौज; कोहली-रोहित ने झेला नुकसान

वहीं, अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में फायदा मिला है। वह आठ स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे पर पहुंच गए हैं। उनके 665 अंक हैं। राशिद ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट चटकाए थे। भारत के कुलदीप यादव (665) रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (695) शीर्ष पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडन जम्पा (681) दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें