Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Preity Zinta Hugs Shreyas Iyer After Punjab Kings lost to Rajasthan Royals won fans hearts people Says best owner in IPL

VIDEO: प्रीति जिंटा ने श्रेयस अय्यर को गले लगाया, हार के बाद जीता लोगों का दिल; बोले- बेस्ट IPL ऑनर

  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद प्रीति जिंटा ने कप्तान श्रेयस अय्यर को गले लगाया। पंजाब किंग्स की आईपीएल 2025 में यह पहली हार है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: प्रीति जिंटा ने श्रेयस अय्यर को गले लगाया, हार के बाद जीता लोगों का दिल; बोले- बेस्ट IPL ऑनर

पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को शनिवार को आईपीएल 2025 के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के हाथों 50 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पीबीकेएस की मौजूदा सीजन में यह पहली हार है। पंजाब ने शुरुआती दो मैचों में विजय परचम फहराया था। हालांकि, आरआर के खिलाफ हार के बावजूद पीबीकेएस की सह-मालकिन प्रीति जिंटा मुस्कुराते हुए नजर आईं। उन्होंने कप्तान श्रेयस को गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। प्रीति ने तीन बार श्रेयस की पीठ थपथपाई। प्रीति के इस अंदाज ने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया।

पीबीकेएस ने रविवार को प्रीति, श्रेयस और अन्य खिलाड़ियों का वीडियो शेयर करते कैप्शन दिया, ''है जुनून।'' वीडियो पर लोगों के काफी रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''प्रीति जिंटा आईपीएल की बेस्ट ऑनर हैं।'' दूसरे ने कहा, ''टीम हरे या जीते लेकिन प्रीति जिंटा मुस्कुराते रहती हैं।'' तीसरे ने लिखा, ''रियल ऑनर। कोई पीआर नहीं, कोई मार्केटिंग नहीं। प्रीति जिंटा अमेजिंग हैं।'' चौथे ने कहा, ''जीतें या हारें, पंजाब किंग्स के मालिकों का गोल्डन हार्ट है। वे सिर्फ टीम का सपोर्ट करते हैं और कोई नकारात्मक वाइब्स नहीं है।'' अन्य ने कमेंट किया,''पंजाब अगले मैच में वापसी करेगी।''

ये भी पढ़ें:कप्तान श्रेयस अय्यर के रिकॉर्ड पर लगा अड़ंगा, IPL में 8 मैचों के बाद टूटा दिल

यशस्वी जायसवाल (45 गेंदों में 67 रन) के अर्धशतक के बाद जोफ्रा आर्चर (25 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान ने पंजाब को मात दी। आरआर ने 205/4 का स्कोर बनाया और पीबीकेएस को 155/9 पर रोक दिया। पंजाब के लिए नेहल वढेरा ने 67 और ग्लेन मैक्सवेल ने 30 रनों की पारी खेली। कप्तान श्रेयस ने सिर्फ 10 रन जुटाए। श्रेयस ने मैच के बाद कहा, ''हम उन्हें 180-185 रन तक रोकना चाहते थे क्योंकि यह लक्ष्य हम हासिल कर सकते थे। लेकिन हमने कुछ अतिरिक्त रन दे दिए।'' उन्होंने कहा, ''हम अपनी योजनाओं के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। यह हार सीजन के शुरुआत में मिली है।'' पंजाब को अगला मैच 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के विरुद्ध खेलना है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें