कप्तान श्रेयस अय्यर के रिकॉर्ड पर लगा अड़ंगा, IPL में 8 मैचों के बाद टूटा दिल; फिर भी धोनी से आगे निकले
- पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर के एक रिकॉर्ड पर अड़ंगा लग गया।

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई। पीबीकेएस को शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ 50 रनों से करारी शिकस्त मिली। पंजाब टीम के हारते ही श्रेयस के एक रिकॉर्ड पर अड़ंगा लग गया। हालांकि, वह फिर भी एमएस धोनी से आगे निकल गए। दरअसल, श्रेयस का आईपीएल कप्तान के तौर पर लगातार जीत हासिल करने का सिलसिल थम गया है। उनका लगातार आठ मैच जीतने के बाद दिल टूटा और हार का सामना किया। वह आईपीएल में कप्तान के रूप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। श्रेयस के अलावा शेन वॉर्न ने भी कप्तान के रूप में लगातार आठ मैच जीते।
वॉर्न ने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में आरआर की कमान संभालते हुए यह कारनामा अंजाम दिया था। उनके बाद धोनी हैं, जिन्होंने 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए लगातार सात मैच जीते। लिस्ट में गौतम गंभीर टॉप पर हैं। गंभीर ने 2014-15 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कप्तानी करते हुए लगातार 10 मुकाबले जीते थे। बता दें कि श्रेयस ने आईपीएल में कप्तान के रूप में लगातार 6 मैच केकेआर जबकि दो मुकाबले पीबीकेएस के लिए जीते। श्रेयस की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया। वहीं, पंजाब ने मेगा ऑक्शन में श्रेयस को 26.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा। वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
आईपीएल कप्तान के तौर पर लगातार सबसे अधिक जीत
10 - गौतम गंभीर (2014-15)
8 - शेन वॉर्न (2008)
8 - श्रेयस अय्यर (2024-25)
7 - एमएस धोनी (2013)
मैच की बात करें तो राजस्थान के 205/4 के स्कोर के जवाब में पंजाब ने मुल्लांपुर के मैदान पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन जुटाए। नेहल वढेरा (67) ने अर्धशतक ठोका। ग्लेन मैक्सवेल ने 30 रनों का योगदान दिया। श्रेयस 5 गेंदों में 10 रन ही बना सके। कप्तान ने शुरुआती दो मैचों में नाबाद 97 और नाबाद 52 रनों की पारी खेली थी। मैच के बाद अय्यर ने कहा, ‘‘हम उन्हें 180-185 रन तक रोकना चाहते थे क्योंकि यह लक्ष्य हम हासिल कर सकते थे। लेकिन हमने कुछ अतिरिक्त रन दे दिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी योजनाओं के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। यह हार सत्र की शुरूआत में मिली है।’’ अय्यर ने कहा, ‘‘हम अच्छी साझेदारियां बना सकते थे लेकिन हम ज्यादा आक्रामक होकर खेलने लगे। इस मैच से बहुत कुछ सीखेंगे।’’