Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़pak vs sa batter Babar Azam hits Test half century after a long gap of two years

2 साल बाद बाबर आजम के बल्ले से निकली फिफ्टी, SA के खिलाफ मैच में 20 पारियों के बाद गरजा बल्ला

  • पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने शनिवार को दो साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक लगाया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे मुकाबले में 50 रन बनाए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 09:23 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेली। सेंचुरियन में खेले जा रहे मुकाबले में बाबर आजम ने 50 रन बनाए। उन्होंने करीब दो साल के लंबे इंतजार के बाद खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अर्धशतक लगाया। उन्होंने सऊद शकील के साथ चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी भी की। बाबर आजम ने 85 गेंद में नौ चौकों की मदद से 50 रन बनाए। इन दोनों की साझेदारी की बदौलत टीम अच्छी बढ़त हासिल करने में कामयाब रही।

बाबर आजम ने अपने कल के स्कोर (16) से आगे खेलना शुरू किया और अच्छी लय में नजर आए। बाबर आजम ने पाकिस्तान की पारी के 36वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। 26 दिंसबर 2022 के बाद से टेस्ट में बाबर आजम का ये पहला अर्धशतक भी था। बाबर आजम ने आखिरी शतक भी दो साल पहले ही लगाया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 280 गेंद में 161 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाया था।

उन्होंने टेस्ट में 20 पारियों के लंबे अंतराल के बाद अपना 27वां टेस्ट अर्धशतक बनाया। तब से, वह लंबे प्रारूप में सिर्फ 21 की औसत से रन बना रहे हैं और उनके नाम सिर्फ 420 रन हैं। बाबर अपनी पारी को 50 से आगे नहीं बढ़ा पाए और मार्को यानसेन की गेंद पर आउट हुए।

पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन बनाये थे। जवाब में शुरुआती तीन विकेट सस्ते में गंवाने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका डेविड मारक्रम (89) और कप्तान टेंबा बावूमा (31) की बदौलत पारी को सधे तरीके से संवार रहा था मगर नसीम शाह ने मेजबान टीम के एक के बाद एक तीन विकेट मात्र 13 रन के अंतर पर झटक कर मध्यक्रम को भी धराशायी कर दिया।

ये भी पढ़ें:जीता हुआ मैच श्रीलंका ने गंवाया, न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबला किया अपने नाम

इस बीच क्रीज पर आये बॉश ने मारक्रम के साथ पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनायी शुरु कर दी। उन्होने मात्र 46 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया। मारक्रम के आउट होने तक दक्षिण अफ्रीका दो रन की लीड ले चुका था और पाकिस्तान अपने सांसों को काबू में करने का प्रयास कर रहा था मगर बॉश नाम का तूफान अभी थमा नहीं था। युवा बल्लेबाज ने मैदान के चारों ओर आकर्षक शाट्स की झड़ी लगा दी थी। उन्होने अपनी 81 रन की नाबाद पारी में 93 गेंद खेल कर 15 चौके लगाये।

बॉश ने पाकिस्तान की पहली पारी में 63 रन देकर चार विकेट झटके थे जबकि डेन पीटरसन ने पांच विकेट लिये थे। बॉश के गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल के प्रदर्शन ने घरेलू दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें