Police Arrest Suspect in Expressway Robbery Mobile Phones and Cash Recovered होंडा सिटी लूट के आरोपी की निशादेही पर मोबाइल बरामद, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsPolice Arrest Suspect in Expressway Robbery Mobile Phones and Cash Recovered

होंडा सिटी लूट के आरोपी की निशादेही पर मोबाइल बरामद

Mathura News - होंडा सिटी लूट के आरोपी की निशादेही से मोबाइल बरामदएक्सप्रेस वे: होंडा सिटी लूट के आरोपी की निशादेही से मोबाइल बरामद

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 18 May 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
होंडा सिटी लूट के आरोपी की निशादेही पर मोबाइल बरामद

थाना नौहझील पुलिस ने बी-वारंट पर लाये गये एक्सप्रेस वे पर कार, दो मोबाइल व 70 हजार रुपये लूट के आरोपी को पीसीआर पर लेकर पूछताछ की। उसकी निशादेही पर पुलिस ने झाडियों से मोबाइल बरामद कर जेल भिजवा दिया। बताते चलें कि शनिवार सुबह एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन-63 के समीप लघुशंका को रुके श्री राम जानकी नगर, कासिया, कुशीनगर निवासी आदित्य कुमार सोनी, दोस्त मनोज कुमार, सनी जायसवाल और बबलू वर्मा से वैन्यू कार सवार होंडा सिटी,दो मोबाइल व करीब 70 हजार रुपये लूट ले गये थे। सीओ गुंजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमें बदमाशों की तलाश में जुटीं तो सीसीटीवी फुटेज,सर्विलांस व लोकल इंटेलीजेंस की मदद से बदमाशों की शिनाख्त की।

इसकी भनक लगते ही एक शातिर ने बुलंदशहर स्थित न्यायालय में अपनी जमानत तुड़वाकर सरेंडर कर दिया था। 12 अप्रैल की रात साढ़े 10 बजे गौमत की तरफ लूट में शामिल विक्रांत उर्फ पहलवान निवासी सरफाबाद थाना सेक्टर 113 जिला गौतम बुद्ध नगर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से यमुना एक्सप्रेसवे के सहारे कच्चे रास्ते पर बने बंद होटल से लूटी कार बरामद की थी। इसके बाद पुलिस बी-वारंट के आधार पर प्रशांत निवासी कोटा, गुलावटी, बुलंदशहर को मथुरा लाया गया। उसे कोर्ट ने मथुरा जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष नौहझील सोनू कुमार ने बताया कि न्यायालय से शनिवार को पांच घंटे की प्रशांत की पांच घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) मिली थी। पुलिस ने उसे जेल से लेने के बाद पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने उसकी निशादेही से एक्सप्रेसवे के सहारे कच्चे रास्ते पर बने बंद होटल के समीप झाडियों में से लूटा मोबाइल बरामद कर वापस जेल भिजवा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।