लापता किशोरी का गंगा में मिला शव
Ghazipur News - जमानियां में एक 15 वर्षीय किशोरी, जो खेत में पानी देने गई थी, का शव गंगा किनारे मिला। परिजनों ने दो युवकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने किशोरी को गायब किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। किशोरी...

जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार सुबह खेत में पानी देने गई 15 वर्षीय किशोरी का चप्पल और साइकिल शनिवार को गंगा किनारे मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश कराई तो शव मिला। परिजनों ने दो युवकों पर किशोरी को गायब करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 15 वर्षीय एक गांव निवासी शुक्रवार सुबह करीब सात बजे साइकिल के पीछे कैरियर में पाइप दबाकर चरी की फसल में पानी देने के लिए निकली थी। खेत में पाइप बोरिंग से जोड़ने के बाद से वह लापता हो गई।
शनिवार सुबह गांव के श्मशान घाट के पास जब ग्रामीण गंगा स्नान के लिए तट पर पहुंचे तो वहां साइकिल और चप्पल मिलने पर अनहोनी की आशंका हुई। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी अजय कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दयाराम दास पहुंच गए। उधर नेहा के पिता बसंत बिंद ने कोतवाली पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी कि उनकी पुत्री गांव के ही एक युवक और पास के गांव के एक युवक से बातचीत करती थी। दोनों युवक भी वर्तमान में घर से लापता है। शक है कि इन दोनों युवकों ने ही उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर गायब किया। जिस पर पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। इधर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में तलाशी अभियान शुरू किया तो दोपहर 12:30 बजे एक पीपल के पेड़ की टहनियों में फंसा नेहा उर्फ माला का शव मिला। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह कक्षा 9 की छात्रा थी। चार बहन और दो भाई में सबसे बड़ी थी। इस घटना के बाद से ही मां जानकी देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता बसंत की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। किशोरी की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।